चांदपुर में श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर अजामिल चरित्र का हुआ भावपूर्ण वर्णन

शाहजहांपुर। खुटार क्षेत्र के गाँव चांदपुर में चल रहे सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री रामकथा कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस पर श्रद्धा और भक्ति का माहौल छाया रहा। नैमिषधाम से पधारे कथा वाचक शिवा शुक्ला जी ने अपने मधुर वाणी से अजामिल चरित्र का भावपूर्ण वर्णन किया। कथा के दौरान समाज को प्रेरणा देने वाले प्रसंगों के साथ भक्ति रस से परिपूर्ण भजनों ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।सहयोगी भजन गायक ललित गोस्वामी जी ने भी भजन गायन किया।कथा पंडाल में अवधेश पांडे, आशाराम शुक्ला, शिवराम सहित बड़ी संख्या में भक्त श्रोता गण उपस्थित रहे।