सप्त शक्ति संगम का आयोजन, मातृ सम्मेलन में नारी सशक्तिकरण पर जोर

पूरनपुर, पीलीभीत। जोगराजपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सप्त शक्ति संगम/मातृ सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की सहभागिता रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता मधु पटेल ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में विद्या मंदिर पूरनपुर की प्रवक्ता सूर्यवाला शर्मा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ममता शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि सोनी त्रिवेदी रहीं।मुख्य वक्ता सूर्यवाला शर्मा ने नारी की विभिन्न शक्तियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नारी में धैर्य, क्षमा, दृढ़ इच्छाशक्ति सहित अनेक गुण समाहित होते हैं, जो परिवार और समाज को सुदृढ़ बनाते हैं। उन्होंने नारी को समाज की आधारशिला बताते हुए उसके सम्मान और सशक्तिकरण पर बल दिया।सेहरामऊ थाने की महिला सुरक्षा टीम द्वारा सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे जागरुक करते हुए बताया कि हमारी माताएं बहने किसी भी आपात स्थिति में विमेन पावर लाइन 1090 व 181, चाइल्ड लाइन 1098,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 आदि टोल फ्री नंबरों के बारे में बताया गया।कार्यक्रम में महिला आरक्षी सपना पाल, सुमन यादव, जन शिक्षा समिति पीलीभीत के जिला अध्यक्ष हरिओम अवस्थी,सुभाष त्रिवेदी, शिवकुमार,शोभित दीक्षित, गौरव गुप्ता, अंशु तिवारी एवं सेहरामऊ उत्तरी थाने की महिला सुरक्षा केंद्र टीम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य आदीश कुमार त्रिवेदी का विशेष सहयोग रहा।