सीआईएसएफ में चयनित संध्या देवी ट्रेनिंग पूरी कर लौटी गाँव, हुआ भव्य स्वागत

पूरनपुर,पीलीभीत।तहसील क्षेत्र पूरनपुर के गाँव पजाबा निवासी ओमप्रकाश की पुत्री संध्या देवी का सीआईएसएफ में चयन होने के बाद ट्रेनिंग पूरी कर शनिवार को अपने गाँव पहुँचीं। संध्या देवी के गाँव आगमन पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल देखने को मिला।कुरैया रेलवे स्टेशन से ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया और जुलूस के रूप में उन्हें घर तक लेकर पहुँचे। गाँव पहुँचने पर परिजनों व ग्रामीणों ने फूल-मालाएँ पहनाकर संध्या देवी का भव्य स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विकास कुमार, मुनीश कुमार, कुलदीप कुमार, संदीप कुमार, ओमप्रकाश, सत्यपाल, राजेंद्र प्रसाद, देवेंद्र कुमार, जयवीर कुमार, नितेश कुमार, आदित्य कुमार, देवेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। संध्या देवी की इस उपलब्धि पर गाँववासियों में गर्व और उत्साह का माहौल बना रहा।