गन्ना किसानों की समस्याओं के प्रति केंद्रीय राज्यमंत्री गंभीर लगातार कर रहे प्रयास - किसान नेता देवस्वरूप पटेल

श्री जितिन प्रसाद के बहेड़ी पीलीभीत सांसद बनने से पहले गन्ना किसान सालों साल धरना देते थे मगर एक भी गन्ना सेंटर केसर चीनी मिल बहेड़ी या बजाज चीनी मिल बरखेड़ा से ट्रांसफर नहीं हो पाते थे अब गन्ना किसानों की प्रार्थना पत्राे पर ही दर्जनों गन्ना सेंटर गन्ना किसान भाइयों के हितों में श्री जितिन प्रसाद ने उन चीनी मिलों को ट्रांसफर करा दिए जो चीनी मिलें किसानों को समय पर गन्ना का पेमेंट कर रही हैं डी एस पटेल किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश देव स्वरूप पटेल ने गन्ना किसानों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि हम सब जानते हैं कि कहा कि बहेड़ी पीलीभीत संसदीय क्षेत्र के गन्ना किसानों की किसी भी चीनी मिल पर चाहे गन्ना किसानाे की समय पर तौल ना होने की समस्या हो चाहे उन्हें नियमानुसार गन्ने की पर्ची उपलब्ध होने की समस्या हो या गन्ना भुगतान की किसान भाइयों की समस्याओं के लिए बहेड़ी पीलीभीत से सांसद बनने के समय से ही केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी हमेशा गंभीरता से लिया है और उसका परिणाम हम सबके सामने है किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने कहा कि उन्होंने स्वयं बहेड़ी पीलीभीत संसदीय क्षेत्र के गन्ना किसानाे की समस्याओं को समय-समय पर ज्ञापन देकर श्री जितिन प्रसाद जी से बार्ता की जिसमें सबसे अधिक गन्ना किसानों की परेशानी बरखेड़ा चीनी मिल बजाज एवं मकसूदापुर तथा केसर चीनी मिल बहेड़ी के मालिकों द्वारा करोड़ों रुपए किसानों का गन्ना बकाया बरसों से भुगतान न करने की सबसे बड़ी समस्या की चुनौती रही है

किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने कहा की केसर चीनी मिल बहेड़ी के द्वारा गत वर्षों का 144 करोड रुपए गन्ना किसानों का भुगतान न करने की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव गन्ना मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भी बार-बार पत्र लिखकर एवं वार्ता कर समस्या बताई बहेड़ी के गन्ना किसान भाई श्री जितिन प्रसाद के सांसद बनने से पहले बहेड़ी चीनी मिल से अपना गन्ना सेंटर ट्रांसफर कराने के लिए महीनाे धरना देते थे मगर कभी भी कोई गन्ना सेंटर ट्रांसफर नहीं किया गया श्री जितिन प्रसाद के प्रयास से केसर चीनी मिल बहेड़ी से एक नहीं 70% गन्ना सेंटर ट्रांसफर कराकर उन चीनी मिलों को दिलाये गए जो किसानों का समय से गन्ना भुगतान करती हैं पहले केसर चीनी मिल पर पूर्व वर्षों का बकाया भुगतान 144 करोड़ करने के लिए केसर चीनी मिल बहेड़ी के मालिकों के खिलाफ fir कराई गई और उसके बाद उनकी कमर्शियल पड़ी चीनी मिल की संपत्ति को नीलामी पर लगवाया गया जिसकी नीलामी इसी माह दिसंबर या जनवरी तक निश्चित होगी या केसर चीनी मिल को बचाने के लिए किसानों को 144 करोड़ 1 महीने के अंदर भुगतान करेगी जो सेंटर बहेड़ी केसर चीनी मिल पर शेष हैं इस वर्ष का गन्ने का भुगतान किसान भाइयों का केसर चीनी मिल समय पर कर रही है गन्ना सेंटर केसर चीनी मिल गेट पर कहीं भी तौल की कोई समस्या नहीं है

किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने कहा बहेड़ी पीलीभीत से सांसद बनने के तुरंत बाद बरखेड़ा बाजाज चीनी मिल एवं मकसूदापुर चीनी मिल से गन्ना किसानों का गत वर्ष का बकाया भुगतान कराने को मिल मालिकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उनकी चीनी एवं शीरा की बिक्री कराकर गन्ना किसान भाइयों का भुगतान कराया इससे पहले लोगों क़ो मालूम है कि चीनी का स्टॉक जो होता था वह चीनी चोरी छुपे बिक्री हो जाती थी और किसान भाइयों को भुगतान भी नहीं होता था

किसान नेता पटेल ने कहा की बरखेड़ा बजाज चीनी मिल मकसूदापुर बजाज चीनी मिल से गत वर्षो का करोड़ों रुपए बकाया भुगतान करने के लिए मिल प्रबंधक कमेटी मालिकों पर दबाव बनाते हुए एवं कार्रवाई के शिकंजे में लाते हुए स्थाई कार्रवाई का प्रावधान किया गया श्री जितिन प्रसाद ने कैबिनेट मंत्री गन्ना एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर और बार-बार वार्ता कर भुगतान अभिलंब करने के लिए बजाज चीनी मिलों पर दबाव डाला गया और जब उन्होंने बकाया पूरा भुगतान नहीं किया तो गन्ना किसान भाइयों के हितों को ध्यान में रखते हुए श्री जितिन प्रसाद ने बजाज चीनी मिल बरखेड़ा के गन्ना क्रय केद्रों को बजाज चीनी मिल से हटवा कर उन चीनी मिलों को ट्रांसफर कराया जो गन्ना किसानों को समय पर भुगतान कर रही हैं।