राज्य में भाजपा सरकार का 2 साल का पूरा हुआ कार्यकाल, सफाई व्यवस्था बदहाल, लोगों का जीना हुआ मुहाल 

खबर श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र से है यहां राज्य में भाजपा सरकार के 2 साल का कार्यकाल होने पर जहां एक और बड़े जोर से प्रशंसा के गीत गाए जा रहे हैं वहीं नगर पालिका एवं कृषि उपज मंडी समिति के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के कई हिस्सों में सफाई व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है हालात ऐसे हैं कि इन क्षेत्रों में न तो नियमित रूप से कचरा उठाया जा रहा है और न ही सफाई कराई जा रही है। इसका सीधा असर दुकानदारों और आम नागरिकों पर पड़ रहा है। जिन्हें रोजाना गंदगी व दुर्गंध के बीच काम करना व रहना मजबूरी बन गई है। केसरीसिंहपुर के बाजार के कई हिस्सों में कचरे के ढेर लगे रहते हैं एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर दोनों विभाग पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं।

वहीं जिले भर में धान मंडियो सहित विभिन्न जगह पर में बने शौचालयों की स्थिति भी बेहद चिंताजनक है। शौचालयों से इतनी तेज दुर्गंध आती है कि उनका उपयोग करना तो दूर वहां से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। देखा जाये भाजपा के नेता पार्टी में प्रदेश स्तर पर पद पा कर फूले नहीं समा रहे और सरकार के 2 साल बे-मिसाल के गीत गा रहे है और अपने आकाओं को खुश करने में लगे है तो वहीं श्रीकरणपुर सहित जिले के नगरपालिका क्षेत्रों के कई मोहल्लों में नालियों की सफाई निरंतर नहीं करवाई जा रही जिससे का जीना मुहाल हो रहा है। जिले भर में बाजारों के दुकानदारों व आम नागरिकों ने मांग की है कि नगर पालिका व कृषि उपज मंडी समिति आपसी तालमेल बनाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें। क्योंकि गंदगी के कारण बीमारियों के फैलने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता।