एरिया डोमिनेशन के तहत पुलिस ने की बड़ी करवाई, एक बदमाश को असले सहित दबोचा

श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के निर्देशानुसार श्रीकरणपुर उपपुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह ज्वाला के सुपरविजन में श्रीकरणपुर थानाधिकारी रजीराम की देखरेख में चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत श्रीकरणपुर में गांव रडेवाला रोड पर स्थित बाबा पीर की दरगाह के पास एएसआई भोम सिंह ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए बदमाश पवनदीप पुत्र राम सिंह रामदासिया निवासी 6 एफए रडेवाला को 7 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

पुलिस ने बदमाश पवनदीप के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में एएसआई भोम सिंह के साथ कांस्टेबल लोकेश मीणा, कमल राज व राजेश कुमार शामिल रहे।

कार्रवाई में कांस्टेबल राजेश कुमार की अहम भूमिका रही।