खेरागढ़ में पोलियो अभियान सफल: बूथ दिवस पर 9 हजार बच्चों को पिलाई गई खुराक

शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने हेतु 5 दिन का सघन डोर-टू-डोर अभियान शुरू

खेरागढ़। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को खेरागढ़ क्षेत्र में बूथ दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जन्म से पाँच वर्ष तक के लगभग 9 हजार बच्चों को पोलियो की जीवनरक्षक खुराक पिलाई गई। यह अभियान क्षेत्र के 100 नियमित बूथों पर सफलतापूर्वक संचालित किया गया।

ट्रांजिट बूथों का सफल संचालन

अभियान के दौरान यह सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया कि यात्रा कर रहा कोई भी बच्चा खुराक से वंचित न रहे। इसी उद्देश्य से 5 ट्रांजिट बूथों की स्थापना की गई, जहाँ आवागमन के दौरान बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने इस पहल को यात्रा मार्ग पर रहने वाले बच्चों के कवरेज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

समीक्षा बैठक में बनी आगामी रणनीति

बूथ दिवस की समाप्ति के बाद, अभियान की प्रगति की गहन समीक्षा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरागढ़ में समस्त पोलियो पर्यवेक्षकों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अगले पाँच दिनों के लिए एक विस्तृत और सघन कार्ययोजना पर चर्चा की गई। कार्ययोजना का लक्ष्य उन बच्चों की पहचान करना है जो बूथ दिवस पर छूट गए हैं, और डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से उन्हें दवा पिलाकर क्षेत्र में शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करना है।

समीक्षा बैठक में डॉ. आर. के. सिंह, सभी सुपरवाइजर, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर राहुल कुमार और यूनिसेफ मॉनिटर राकेश शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने आगामी चरणों के लिए आवश्यक निर्देश दिए।