राष्ट्रीय लोक अदालत में कासगंज एमएसीटी का शानदार प्रदर्शन: 82 मामलों का निस्तारण, पीड़ितों को 5.21 करोड़ मुआवजा

कासगंज। राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (एमएसीटी) कासगंज ने 82 मामलों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया। इनमें पीड़ित पक्षों को कुल 5 करोड़ 21 लाख 80 हजार 685 रुपये का प्रतिदाय दिलाया गया। पीठासीन अधिकारी हरविंदर सिंह की अगुवाई में 13 दिसंबर को आयोजित इस लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर मामलों का तेजी से निपटारा हुआ।

पीठासीन अधिकारी हरविंदर सिंह ने बताया कि एमएसीपी केस संख्या 192/2025 को मात्र 48 दिन में निस्तारित किया गया। यह क्लेम पीटिशन 27 अक्टूबर 2025 को पंजीकृत हुई थी। पक्षकारों की उपस्थिति में सुलह वार्ता सफल रही और अल्प समय में पीड़ित पक्ष को प्रतिदाय देने के आदेश पारित हुए। इस तेज निस्तारण से दोनों पक्ष संतुष्ट नजर आए।

एक अन्य मामले में चांदनी आदि बनाम भगवान सिंह में सुलह के बाद याचिकाकर्ताओं को 75 लाख रुपये का प्रतिदाय दिलाया गया। इस निस्तारण में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और अधिवक्ता संजीव कुमार गुप्ता की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

यूनिवर्सल सोम्पो, श्री राम जनरल इंश्योरेंस और टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के मामलों में भी सुलह से निपटारा हुआ। अन्य अधिवक्ताओं कमलकांत गुप्ता, दुधवीर सिंह यादव, प्रदीप कुमार शर्मा, मेगेश चन्द्र शर्मा, राघव कुमार शर्मा, त्रिदीव कुमार सैनी तथा याचिकाकर्ता पक्ष के चेतराम सिंह, आरपी सिंह, रामनिवास रजपूत, चन्द्रशेखर आयर, महीपाल सिंह राजपूत और डॉ. देवेन्द्र सिंह यादव आदि की भूमिका सराहनीय रही।

लोक अदालत में एमएसीपी के 19 लंबित और 63 प्री-लिटिगेशन सहित कुल 82 मामलों का निस्तारण कर पीड़ितों को राहत प्रदान की गई। पीठासीन अधिकारी हरविंदर सिंह ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।