सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

कासगंज। सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के नि. चेयरमैन सत्येंद्र पाल सिंह बैस एडवोकेट ने अपने कार्यालय पर अधिवक्ता साथियों के साथ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर बैस ने सरदार पटेल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी और प्रथम गृहमंत्री थे, जिन्हें लौह पुरुष कहा जाता है। उन्होंने आजादी के बाद 500 से अधिक रियासतों को भारत में मिलाकर अखंड भारत के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाई। उन्हें अखिल भारतीय सेवाओं जैसे आईएएस, आईपीएस आदि का जनक माना जाता है क्योंकि उन्होंने सिविल सेवाओं को मजबूत करने का कार्य किया। अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णायक नेतृत्व के कारण ही उन्हें यह उपाधि मिली।

उन्होंने बताया कि बारडोली सत्याग्रह के दौरान पटेल ने 'कर मत दो' का नारा दिया, जो बहुत प्रसिद्ध हुआ। वह संविधान सभा के प्रमुख सदस्यों में से एक थे और संविधान निर्माण में उनका बड़ा योगदान था। सरदार पटेल भारत के राष्ट्रव्यापी आंदोलन में महात्मा गांधी के साथ सक्रिय रहे तथा देश के युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।

इस अवसर पर प्रेम सिंह, नवल किशोर शर्मा, बॉबी, अमित कुमार सोलंकी, सत्यवीर सिंह, उमेंद्र कुमार, अनूप कुमार यादव, फिरोज खान, कृष्णकांत शर्मा, हेमंत कुमार, संजय सोलंकी, शीलेंद्र सिंह, मोहित कुमार बघेल, खालिद और दिनेश कुमार सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।