बिजली बिल राहत योजना से 80 उपभोक्ताओं को लाभ

बिजली बिल राहत योजना से 80 उपभोक्ताओं को लाभ; वीरई महा कैंप में ₹5.50 लाख की वसूली

खेरागढ़/आगरा। तहसील खेरागढ़ के ग्राम वीरई में शनिवार को बिजली विभाग द्वारा एक विशाल महा कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में उपभोक्ताओं को 'बिजली बिल राहत योजना 2025' के तहत बड़ी छूट प्रदान की गई, जिसका लाभ उठाते हुए विभाग ने लगभग ₹5.50 लाख का राजस्व वसूल किया।

कैंप में कुल 80 उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया और बकाया बिजली बिलों का भुगतान किया। योजना के तहत, उपभोक्ताओं को उनके बकाया बिलों के सरचार्ज में 100% की छूट और मूलधन पर 25% की आकर्षक छूट दी गई।

महा कैंप का सफल संचालन एसडीओ खेरागढ़ अरविंद कुमार के नेतृत्व में किया गया। जेई सैंया उपकेंद्र के विजय कुमार ने मुख्य रूप से कैंप की व्यवस्था संभाली। इस दौरान सुमेर सिंह टीजी2, नरेंद्र सिंह टीजी2, धर्मेंद्र कल्याण टीजी2, शिव सिंह टीजी2, रज्जब, भूपेंद्र, पूरण त्यागी, नवल और सद्दाम सहित विद्युत विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने उपभोक्ताओं की सहायता की और उन्हें योजना के बारे में जानकारी दी।

एसडीओ खेरागढ़ ने बताया कि इस तरह के कैंप लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को बकाया बिलों से मुक्ति दिलाने और सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने का प्रयास जारी रहेगा।