कलश यात्रा के साथ हुआ शिवपुराण कथा का मंगल आगाज

ऊंचाहार,रायबरेली।क्षेत्र के गांव पूरे कूल्हौर मजरे पट्टी रहस कैथवल गांव में धर्म और आस्था की धारा बहेगी। इसका आगाज शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ हो गया।नौ दिवसीय शिवपुराण कथा की कलश शोभायात्रा से प्रारंभ हुई और मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल पर आकर संपन्न हुई।शोभायात्रा में शामिल 200 महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में अपने सिर पर मंगल कलश धारण कर रखा था,जो इस आयोजन की भव्यता और पवित्रता का प्रतीक था।शोभायात्रा के दौरान,डीजे और बैंड-बाजे की मधुर धुन पर श्रद्धालु भजन गाते और भाव-विभोर होकर नृत्य करते हुए चल रहे थे।भगवान शिव के जयकारों से पूरा गांव गूंज उठा।जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया।कथा।आयोजक राजा चौरसिया ने बताया कि कथा बीस दिसंबर तक चलेगी।जिसमें भगवान सदाशिव के विभिन्न रूपों और उनकी विभिन्न कल्याणकारी लीलाओं का वर्णन किया जाएगा।कथा वाचक वृंदावन से पधारे सत्यांशु जी महराज द्वारा सुनाई जाएगी।उन्होंने कहा कि कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शुरू होगी और धर्मप्रेमी बंधुओं से कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का आह्वान किया गया है।इस मौके पर ग्राम वासी गंगा प्रसाद चौरसिया,हरिशरण सिंह,आजाद चौरसिया, सचिन चौरसिया,राघव,रंजीत मौर्य,अनूप,रॉबिन, महिलाएं और बच्चे एवं सभी भक्त गण उपस्थित रहे ।