गौवंश सहित चार तस्कर गिरफ्तार

डलमऊ,रायबरेली।पुलिस ने गौवंश तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए चार तस्करों को आठ गौवंशीय पशुओं समेत गिरफ्तार कर लिया है।घटना का खुलासा तब हुआ जब ग्राम पखरौली निवासी ग्राम चौकीदार हनुमान पुत्र लक्ष्मण ने 11दिसंबर को पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि नई बस्ती मजरे पखरौली में प्रदीप चौरसिया के बाग में कुछ लोग गौवंश को पकड़े बैठे वाहन का इंतजार कर रहे हैं।तहरीर के आधार पर गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की।छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने मौके से प्रदीप चौरसिया उर्फ नंगू,रामू गौतम,हरिशंकर गौतम,सतीश गौतम इन चारों को 06 बैल व 02 गाय सहित हिरासत में ले लिया।पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गौवंश पकड़कर उन्हें बेचते हैं और वध हेतु भेजने वाले एक व्यक्ति को सौंप देते हैं।पशुओं की बिक्री से प्राप्त धन आपस में बांटकर अपने शौक पूरा करते थे। मुख्य आरोपी प्रदीप चौरसिया का आपराधिक इतिहास भी सामने आया।जिसमें 2016 से अब तक कई गम्भीर मुकदमे दर्ज हैं।