लूट की घटना को अंजाम देने वाले 06 शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

रायबरेली।गुरुवार 11 दिसंबर को दीन मोहम्मद पुत्र महबूब निवासी ग्राम गढ़ी मनिहर सरकी थाना गदागंज जनपद रायबरेली ने थाना ऊंचाहार पर सूचना देकर बताया कि प्रार्थी अपने भांजे का ईलाज कराने हेतु करीब 02 माह पूर्व अपना ट्रैक्टर मुकेश पुत्र सत्यनरायण निवासी ग्राम पूरे बाग मनिहर सरकी थाना गदागंज जनपद रायबरेली को गिरवी रखकर 01 लाख रुपये लिया था।पैसे की व्यवस्था होने पर ट्रैक्टर वापस करने की बात हुई थी।मंगलवार 09 दिसंबर को मुकेश ने फोन करके कहा कि पैसा लेकर सन बिरवन धर्म कांटा के पास मिलो वहां मैं तुम्हारा ट्रैक्टर वापस कर दूंगा।इस बात पर अपने परिचित आनंद तिवारी पुत्र नंदकिशोर तिवारी के साथ पैसे लेकर बताये गये स्थान पर पहुंचा तो वहां मुकेश ने कहा कि तुम्हारा ट्रैक्टर कमौली गांव में मुर्गी फार्म पर खडा है।तीनों व्यक्ति एक ही मोटरसाइकिल से कमौली गांव की ओर चल दिये।वहीं रास्ते में भट्टे के पास दोपहर करीब 02.30 बजे दो मोटरसाइकिल से 04 अज्ञात व्यक्ति आये और कनपटी पर असलहा लगाकर पैसे छीन लिये और भाग गये।प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ऊंचाहार पर बीएनएस बनाम 04 व्यक्ति नाम पता अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा पुलिस टीम गठित कर घटना के अनावरण हेतु प्रयास किये जा रहे थे।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में 12दिसंबर की रात्रि को थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर बीएनएस से संबंधित आशीष पासी पुत्र अशोक पासी निवासी गंश्री मजरे बडागांव,उत्तम उपाध्याय पुत्र अतुल उपाध्याय निवासी ग्राम पट्टी रहस कैथवल,संदीप पुत्र संतोष कुमार निवासी सवैया राजे,ऋषभ पुत्र नरेश निवासी हसनगंज थाना ऊंचाहार रायबरेली को थाना क्षेत्र के मनिरामपुर मोड़ से शारदा नहर के किनारे सडक से मोखरा जाने वाले मोड़ के पास घेर कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया परन्तु आरोपी मौके से भागने लगे और पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिसमें पुलिस द्वारा अपने बचाव में की गयी जवाबी फायरिंग के दौरान आशीष पासी पुत्र अशोक पासी निवासी गंश्री मजरे बडागांव थाना ऊंचाहार रायबरेली के दाहिने पैर में गोली लगी हैं।जिसे उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।मुठभेड़ में कोई भी पुलिसकर्मी घायल नही हुआ है।विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में बीएनएस की बढोत्तरी कर मुकेश पाल पुत्र सत्यनारायण निवासी ग्राम पूरे बाग मनिहर शर्की थाना गदागंज रायबरेली,प्रियांशु पुत्र शिवप्रताप सिंह निवासी ग्राम मनिहार शर्की थाना गदांगज जनपद रायबरेली को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि 09 दिसंबर को दीन मोहम्मद पुत्र महबूब ने 1,10,000/- रुपये में अपना ट्रैक्टर मुकेश पाल के माध्यम से गिरवी रखकर पैसे उधार लिये थे। मुकेश पाल और प्रियांशु के मन में लालच आ गया तथा दोनों ने मिलकर अपने साथियों आशीष कुमार पासी, उत्तम उपाध्याय, ऋषभ पासी और संदीप पासी को योजना बनाकर बुलाया और बताया कि दीन मोहम्मद उनके साथ मोटरसाइकिल से आएगा तभी रास्ते में रोककर पैसा छीन लेना।शक न हो इसलिए मुकेश ने अपने साथियों से उसके साथ भी मारपीट करने को कहा।योजना के अनुसार सभी अभियुक्त दो मोटरसाइकिल से ग्राम सनबिरवन ईंट भट्टा के पास पहुँचे।वहीं पर तमंचा दिखाकर हम लोगों ने दीन मोहम्मद को रोककर उससे पैसा व मोबाइल छीन लिया और भाग गए तथा पैसे आपस में बाँट लिये।