बार संघ श्रीकरणपुर चुनाव वर्ष 2025-26, उत्साह के साथ मतदान जारी, अब तक 50 प्रतिशत हुआ मतदान

खबर श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर से है यहां बार संघ चुनाव की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है। बार एसोसिएशन भवन में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। तीन प्रमुख पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव पर कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। अध्यक्ष पद:पर एडवोकेट विकास खिचड़ बनाम एडवोकेट जसकरण गोदारा,उ पाध्यक्ष पद पर: एडवोकेट सुरेश गोयल बनाम एडवोकेट सतनाम सिंह बराड़ एंव सचिव पद:पर एडवोकेट विनय गर्ग बनाम एडवोकेट इंद्राज सेजु तीनों पदों पर कुल 6 प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है।

अब तक 69 में से 35 अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर लिया है। शाम 4:30 बजे विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।