निर्वाचक नामावलियों के अंतिम भाग का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने की संशोधित कार्यक्रम जारी

रायबरेली।उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01जनवरी2026 के आधार पर सभी मतदाताओं से सम्बन्धित निर्वाचक नामावलियों के अंतिम भाग का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने के संबंध में संशोधित कार्यक्रम उपलब्ध कराया गया है।आयोग द्वारा घोषित अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर सभी मतदाताओं से सम्बन्धित निर्वाचक नामावलियों के अंतिम भाग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की विभिन्न गतिविधियों/संशोधित कार्यकम एवं उनकी तिथियां निर्धारित की गई है जिसके अनुसार मतदाता सूची के अंतिम भागों का ड्राफ्ट प्रकाशन 16 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा।अधिकारियों द्वारा फॉर्म प्राप्त करने व फॉर्म का सत्यापन और स्कैनिंग। XML फ़ाइलें तैयार करना की अवधि 16 दिसम्बर से 15 जनवरी 2026 तक किया गया है।वेरिफाइड फॉर्म और XML फाइलों की प्रोसेसिंग और निपटान व अधूरे फॉर्म/XML फाइलों को वापस करना की अवधि 07 फरवरी 2026 और मतदाता सूची के अंतिम भागों का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा।उन्होंने बताया है कि उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की उपरोक्तानुसार तिथियों में संशोधन करते हुए नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026 नियत किया गया है।