क्रय विक्रय सहकारी समिति की दुकान का कब्ज़ा छुड़वाने पहुंची टीम लौटी बैरंग

खबर श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर से है यहां पदमपुर रोड स्थित क्रय-विक्रय सहकारी समिति की दुकान का कब्ज़ा दिलवाने के लिए बुधवार को वरिष्ठ सिविल न्यायालय की टीम मौके पर पहुंची। टीम में सहायक नाजीर कृष्ण गैरा और प्रोसेस सर्वर शिवराज सिंह के साथ एडवोकेट गौरव बिश्नोई भी मौजूद थे। हालांकि दुकान पर ताले लगे होने के कारण टीम कार्रवाई पूरी नहीं कर सकी और टीम को बैरंग लौटना पड़ा। न्यायालय कर्मियों के साथ पहुंचे अधिवक्ता गौरव बिश्नोई ने बताया कि दुकान का कब्ज़ा दिलवाने हेतु न्यायालय ने आदेश जारी किये हैं। आज दुकान बंद मिलने के कारण कार्रवाई अधूरी रह गई। उन्होंने बताया कि आज की स्थिति से न्यायालय को अवगत करवाया जायेगा उसके बाद न्यायालय के निर्देश अनुसार जल्द ही श्रीकरणपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति को दुकान का कब्ज़ा दिलाया जाएगा। समिति के अधिवक्ता गौरव बिश्नोई ने बताया कि वरिष्ठ सिविल न्यायालय श्रीकरणपुर में लंबित सिविल इजराय प्रकरण अनमानी दी करणपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लि. बनाम हरपाल सिंह प्रकरण संख्या 8/2003 जो दुकान खाली करवाने संबंधी विवाद से जुड़ा था उसमें वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश मुकुल गहलोत ने अपने निर्णय में दुकान का कब्ज़ा समिति को लौटाने के आदेश दिए थे तथा 52,000 रुपये की कुर्की के निर्देश भी जारी किए थे। दुकान बंद मिलने के चलते आज कब्ज़ा दिलवाने की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी।