किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूरों का मामला केंद्र सरकार में पहुंचा केंद्रीय राज्यमंत्री ने दिया आश्वासन।

पीलीभीत के 12 लोगों काे किर्गिस्तान में सही काम दिलाने के बहाने उन्हें भेज कर उनके साथ धोखाधड़ी करने उन्हें वहां प्रताड़ित कर मजदूरी करने की समस्या की पूरी जानकारी कर पीड़ित परिजनों से किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने मिलकर किर्गिस्तान में फंसे सभी 12 लोगों को जल्द स्वदेश सकुशल वापसी के लिए पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद से भारत सरकार में सभी की मदद करने के लिए पीड़ित परिजनों की तरफ से दिए गए प्रार्थना पत्र पर किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने अपने सामाजिक संगठन क्रांतिकारी विचार मंच की ओर से अनुरोध पत्र केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद को लिखकर पीड़ित परिजनों के सामने ही उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से भेज कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने आश्वत किया है की पीड़ित परिवारों की मदद को विदेश मंत्री एवं उनके उच्च अधिकारियों से एवं जहां भी आवश्यक होगा वहां वह अभिलंब वार्ता कर पीलीभीत के सभी परिवारजनों को स्वदेश वापस लाकर उनके घर भिजवाया जाएगा किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश देव स्वरुप पटेल ने कहा की सभी 12 लोगों को जिस तरीके से विदेश की धरतीपर जिन लोगों ने भेजा है उन लोगों द्वारा ढाई लाख से ₹500000 तक उनसे लेकर धोखाधड़ी की गई ऐसे लोग किसी भी कीमत पर पीलीभीत में गैर कानूनी काम जो करते रहे हैं उन्हें अब और नहीं वर्दाशत किया जाएगा इसके लिए अलग से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी पीलीभीत से कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत कठोर कार्रवाई करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने निर्देश दिए हैं उनका स्पष्ट कहना है कि पीलीभीत में कोई कितना बड़ा हो उसे नियम कानून के तहत ही काम करना होगा गैर कानूनी काम करने वालों के खिलाफ कानून आवश्यक अपना काम करेगा।