गजेन्द्र सिंह मण्डली ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र जवाई बांध के पास शिल्पाली फिल्मसिटी निर्माण की माँग की

गजेन्द्र सिंह मण्डली ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र जवाई बांध के पास शिल्पाली फिल्मसिटी निर्माण की माँग की

पाली सिटी कर्मयोगी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह मण्डली के नेतृत्व में आज कर्मयोगी संगठन की एक बैठक पाली के लाखोटिया गार्डन में आयोजित की गई जिसमें फिल्मसिटी शिल्पाली के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया तथा पत्र मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेजा गया और पत्र में ये बताया गया कि पाली जिले के जवाई बांध के पास राजस्थान सरकार द्वारा पूर्व में घोषित शिल्पाली फिल्मसिटी के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने की मांग की जिला प्रवक्ता प्रबल सिंह मण्डली नें गजेन्द्र सिंह मण्डली के निर्देशानुसार जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सुमेरपुर विधायक मदन राठौड़ की मांग पर 2018 में जवाई बांध क्षेत्र में लगभग 375 बीघा भूमि पर शिल्पाली फिल्मसिटी स्थापित करने की घोषणा की थी फिल्मसिटी के लिए भूमि भी चिन्हित की जा चुकी थी लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी आज तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ गजेन्द्र सिंह मण्डली ने पत्र में उल्लेख किया कि घोषणा के समय राजस्थान के समस्त कलाकारों ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया था और इस पहल से बेहद उत्साहित थे लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से प्रदेश के कलाकार मायूस हैं उन्होंने कहा कि शिल्पाली फिल्मसिटी बनने से राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे पर्यटन को गति मिलेगी और राजस्थानी फिल्मों के निर्माण को नया प्रोत्साहन मिलेगा इससे आमजन व राजस्थान सरकार दोनों को बड़ा लाभ होगा तथा राजस्थानी सिनेमा जो मर चुका है उसमें फिर से जान आ जाएगी इसी जनहितकारी मांग को ध्यान में रखते हुए मण्डली ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि पूर्व में घोषित इस महत्वपूर्ण परियोजना को पूरा करवाते हुए पाली जिले में शिल्पाली फिल्मसिटी का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ कराया जाए और राजस्थानी सिनेमा को जीवन दान दिया जाए इस बैठक में मुख्य रूप से प्रबल सिंह मण्डली ताड़केश्वर शुक्ला जिला सलाहकार अचलाराम लोहार शहर अध्यक्ष प्रभुलाल मेवाड़ा जिला महामंत्री प्रेमकुमार प्रजापत शहर महामंत्री भागीरथ साहू ओमप्रकाश दुदवड़ नैनाराम हरीश प्रजापत लक्ष्मीनारायण डाबी प्रकाश नायक लच्छाराम परमार रतनदास रमेश प्रजापत राजू राणा प्रभुसिंह कमलेश राणा मनोहर सिंह करणगिरी शंकरलाल गणेशराम पूनाराम रमेश प्रेमप्रकाश मदनलाल खिमाराम भंवरदास विक्रम लोहार टिकम लोहार मदन सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे