कासगंज में 13 दिसंबर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

कासगंज। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वाधान में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर 2025, शनिवार को जनपद न्यायालय, कासगंज में किया जाना प्रस्तावित है।

इस लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मामलों का सुलह-समझौते के माध्यम से निपटारा कराया जा सकेगा। इनमें बैंक से संबंधित मामले, पारिवारिक एवं वैवाहिक विवाद, सेवा संबंधी वेतन एवं भत्ते के मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, धारा 138 नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के मामले, उत्तराधिकार के लंबित मामले, दीवानी एवं लघु आपराधिक मामले, भू-राजस्व, स्टाम्प व चकबंदी से जुड़े वाद, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र व श्रम संबंधी विवाद, मनरेगा, जनहित गारंटी अधिनियम, विद्युत, टेलीफोन तथा जल आपूर्ति से संबंधित विवाद शामिल हैं।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया कि आज दिनांक 10 दिसंबर 2025 को लघु अपराधिक वादों (Petty Offences) की एक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया था, जिसमें जनपद न्यायालय कासगंज के न्यायालयों द्वारा कुल 547 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण किया गया। इसी क्रम में आगामी लघु अपराधिक वादों की विशेष लोक अदालतें 11 दिसंबर 2025 एवं 12 दिसंबर 2025 को भी आयोजित की जाएंगी। विशेष लोक अदालत की इन तिथियों में भी वादकारी अपने मामलों का निस्तारण करा सकते हैं।

सभी वादकारियों से 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने मामलों का शीघ्र निपटारा कराने की अपील की गई है।