अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

कासगंज, 10 दिसंबर 2025। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन और जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अनुमति से हुआ।

कार्यक्रम में विजय कुमार- तृतीय, अपर जिला जज तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने मानवाधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए पीसी-पीएनडीटी अधिनियम, 1994 के बारे में बताया कि यह अधिनियम भ्रूण के लिंग निर्धारण और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए बनाया गया है, जिसमें कठोर दंड का प्रावधान है।

उन्होंने छात्राओं को निकोटिन, ड्रग्स और अल्कोहल जैसे व्यसनों के दुष्परिणामों, बाल विवाह की समस्या, पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों और शिक्षा के अधिकार के बारे में भी विस्तार से समझाया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र पाल सिंह बैस ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के इतिहास और महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह के विषय में भी छात्राओं को अवगत कराया।

जिला विद्यालय निरीक्षक कासगंज के प्रतिनिधि राजेश कुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्या सरिता और शिक्षिकाओं शीला देवी, योगेश और स्वेता आदि का सहयोग रहा।