बार संघ श्रीकरणपुर चुनाव 2025-26 नामांकन वापसी की अंतिम तिथि बीती, किसी प्रत्याशी ने नहीं लिया नाम वापिस, चुनाव चिन्ह आवंटित, तीनों पदों पर कांटे की टक्कर

खबर श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर से है यहां बार संघ के वर्ष 2025 -26 के लिए होने वाले चुनावों में अब कांटे की टक्कर तय हो गई है। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि आज 10 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक निर्धारित थी लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापिस नहीं लिया। इसी के साथ सभी पदों पर सीधा मुकाबला तय हो गया है।

मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट कुलदीप सिंह व सहायक चुनाव अधिकारी एडवोकेट गौरव बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित प्रक्रिया अनुसार सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये है।

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी व एडवोकेट जसकरण गोदारा को हल व एडवोकेट विकास खिचड़ को बैट एवं उपाध्यक्ष पद के लिये एडवोकेट सतनाम सिंह बराड़ को ट्रैक्टर, एडवोकेट सुरेश कुमार गोयल को अलमारी एंव सचिव एडवोकेट इंद्राज सेजू को डीजल पंप व एडवोकेट विनय कुमार गर्ग को पतंग चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए है।

नामांकन वापसी न होने से अब तीनों पदों पर सीधा और कड़ा मुकाबला होगा।

अध्यक्ष पद पर जसकरण गोदारा बनाम विकास खिचड़, उपाध्यक्ष पद पर सुरेश कुमार गोयल बनाम सतनाम सिंह बराड़ एंव सचिव पद पर इंद्राज सेजू बनाम विनय कुमार गर्ग आमने-सामने होंगे।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतदान 12 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संपन्न होगा। मतगणना के बाद शाम 4:30 बजे परिणाम घोषित किए जाएंगे।

बताया जा रहा है कि सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए बार संघ सदस्यों से लगातार संपर्क साध रहे हैं और समर्थन जुटाने के भरसक प्रयास कर रहे हैं। बार संघ श्रीकरणपुर का यह चुनाव इस बार पूरी तरह प्रतिस्पर्धा से भरपूर नजर आ रहा है।