निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर कल गुरुवार को

पाली सिटी

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर कल गुरुवार को

जिला ब्यूरो चीफ ओम प्रकाश प्रजापत

पाली सुधा मेहता धर्मपत्नी आकाशचन्द्र मेहता एवं स्व. प्रभादेवी एवं डॉ. स्व. डी. डी. सोलंकी की पुण्य स्मृति में।सुधा मेहता केन्सर फाउन्डेशन के सौजन्य से पाली सेवा मंडल एवं जिला अन्धता निवारण समिति पाली के संयुक्त तत्वावधान में कल दिनांक 11 दिसम्बर गुरुवार को पाली सेवा मंडल अस्पताल नया गाँव पाली में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का समय प्रातः 9:00 से 1:00 बजे तक रहेगा।शिविर में आँखों से सम्बन्धित विभिन्न बीमारियों का इलाज कर निःशुल्क दवाईयाँ दी जाएगी। व मोतियाबिंद के मरीजों का चयन कर ऑपरेशन के लिए भर्ती किया जाएगा। तथा लैन्स प्रत्यारोपण किए जाएंगे भर्ती मरीजों के लिए भोजन व हहरने की व्यवस्था संस्था व्दारा निःशुल्क की जाएगी।अस्पताल में हड्?डी रोग, दंत चिकित्सा, सामान्य बीमारियों का इलाज डायलिसिस, ECG QX-RAY, Lab, TMT, ECHO आदि की सुविधाएं नियमित रूप से उपलब्ध है।