बार संघ श्रीकरणपुर का चुनावी कार्यक्रम घोषित, तीनों पदों पर 2-2 नामांकन दर्ज

खबर श्रीगंगानगर से है यहां बार संघ के वार्षिक चुनाव को लेकर चुनावी प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट कुलदीप सिंह तथा सहायक चुनाव अधिकारी एडवोकेट गौरव बिश्नोई ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि निर्धारित समयानुसार नामांकन, नामवापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन और मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाई जाएगी।

चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 9 दिसंबर शाम 5 बजे तक नामांकन दाखिल किए गए। 10 दिसंबर अपरान्ह 3 बजे तक नामवापसी, 11 दिसंबर दोपहर 2 बजे तक चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। इसके बाद 12 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक मतदान होगा। मतदान पूर्ण होने के बाद उसी दिन शाम 4:30 बजे परिणाम घोषित किए जाएंगे।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि बार संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव पदों के लिए चुनाव प्रस्तावित हैं।अध्यक्ष पद पर एडवोकेट जसकरण गोदारा और एडवोकेट विकास खिचड़ ने नामांकन दाखिल किया है। उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट सतनाम सिंह बराड़ एवं एडवोकेट सुरेश कुमार गोयल ने अपने नामांकन प्रस्तुत किए।

वहीं सचिव पद के लिए एडवोकेट इंद्राज कुमार सेजू और विनय कुमार गर्ग ने दावेदारी जताई है।

नामांकन दाखिल होने के दौरान सभी प्रत्याशियों के समर्थक एवं बार संघ सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिससे बार परिसर में चुनावी उत्साह देखने को मिला।