सौभाग्य योजना तृतीय चरण का विधायक सुभाष त्रिपाठी ने किया शुभारंभ। 

पयागपुर( बहराइच)सोमवार को पयागपुर विधान सभा में गरीबों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन देने के लिए सौभाग्य योजना फेज थ्री का शुभारंभ अकरौरा ग्राम में विधायक सुभाष त्रिपाठी ने विद्युत पोल स्थापित कर और शिलापट काअनावरण करके किया।इसअवसर पर विधान सभा संयोजक निशंक त्रिपाठी ,जिला उपाध्यक्ष भाजपा उमा शंकर तिवारी एस डी ओ सुनीलकुमार कुशवाहा और जे इ शशिकांत यादव सहित भाजपा पदाधिकारी और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद सरकार ने प्रत्येक घर में रोशनी पहुंचाने केसंकल्प के साथ सौभाग्य योजना शुरू की थी।इस योजना अंतर्गत गरीबों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन देकर उनके घरों को रोशन किया गया।योजना के दो चरण अब तक पूरे हो चुके है।उन्होंने कहा कि बावजूद इसके पुनः सर्वे कार्य के माध्यम से 163 मजरों में आज से सौभाग्य योजना का तृतीय चरण प्रारंभ हो रहा है।उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र के कुल 129 मजरों में भी सर्वे कार्य चल रहा है । इस प्रकार से कल 292 मजरों में सौभाग्य योजना फेज 3 के अंतर्गत गरीबों को कनेक्शन दिए विद्युत कनेक्शन दिए जाएंगे। कार्यक्रम में एसडीओ सुनील कुमार कुशवाहा ने सरकार द्वारा बकाया विद्युत बिलों में तीन चरणों में छूट और ब्याज माफ करने की जानकारी भी दी। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी आनन्द बिहारी शुक्ला के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष श्री प्रमादे पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष श्री विष्णु दयाल चौहान, मण्डल महामंत्री श्री अजय तिवारी, श्री विजय शंकर दूबे, कार्यक्रम संचालक श्री आनन्द बिहारी शुक्ल, श्री कैलाश नाथ दूबे, श्री दिनेश सिंह, श्री सौरभ शुक्ला, रोहित शुक्ला श्री मंगल शुक्ल, श्री कपीश सिंह, श्री बब्लू रावत, श्री ददाऊ शुक्ल, श्री प्रदीप त्रिपाठी, श्री सुरेश तिवारी, श्री राम जी पाण्डेय,श्री पवन कुमार शुक्ला, श्री मुन्ना शुक्ला, श्री सचित शुक्ल, रोहित मिश्र (स्वास्थ्य विभाग), श्री राहुल सिंह,महेश तिवारी सहित भाजपा पदाधिकारी और सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।