बार संघ चुनाव करवाने के लिये बैठक सम्पन्न, चुनाव अधिकारी किये नियुक्त

पूरे राजस्थान प्रदेश में बार संघ के चुनाव 12 दिसम्बर को करवाये जाने प्रस्तावित है इसी के तहत बार संघ श्रीकरणपुर की एक अहम बैठक आज बार रूम में बार संघ अध्यक्ष एडवॉकेट दलजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में वर्ष 2025-2026 के लिये बार संघ की कार्यकारिणी के चुनाव करवाने के लिये एडवॉकेट कुलदीप सिंह को मुख्य चुनाव अधिकारी व एडवॉकेट गौरव बिश्नोई को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।

मुख्य चुनाव अधिकारी एडवॉकेट कुलदीप सिंह व सहायक चुनाव अधिकारी गौरव बिश्नोई ने जानकारी देते हुये बताया कि वर्ष 2025-2026 के लिये बार संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महासचिव पद पर चुनाव की प्रक्रिया का शेड्यूल जल्द ही घोषित कर नामांकन दर्ज करवाने, नामांकन की जांच करने, मतदान एंव परिणाम घोषणा की तारीखों घोषणा कर दी जायेगी।

मुख्य चुनाव अधिकारी एडवॉकेट कुलदीप सिंह एंव सहायक चुनाव अधिकारी गौरव बिश्नोई ने बार संघ के सभी अधिवक्ता सदस्यों से निर्वाचन प्रक्रिया लोकतांत्रिक एंव शातिपूर्ण तरिके से सम्पन करवाने में सहयोग करने की अपील की है।