गोरा के युवक का सेना में चयन, ढोल-नगाड़ों के साथ निकली सम्मान रैली,ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

पूरनपुर,पीलीभीत।गोरा गांव के युवा सिराजुद्दीन के भारतीय सेना में चयन होने पर क्षेत्र में हर्ष और गौरव का माहौल है।रविवार को गड़वा खेड़ा से लेकर धनेगा होते हुए गोरा गांव तक ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और तिरंगे झंडों के साथ भव्य सम्मान रैली निकाली। गांव-गांव से जुटे लोग इस गौरवमयी पल के साक्षी बने और नव-चयनित जवान का उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया।रैली की शुरुआत गड़वा खेड़ा में हुई, जहां युवा समाजसेवी चांद मियां ने सिराजुद्दीन को फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद सैकड़ों ग्रामीणों का समूह ?भारत माता की जय? और ?वंदे मातरम? के गगनभेदी नारों के साथ आगे बढ़ा। रैली में शामिल युवा तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के गीतों पर उत्साहपूर्वक थिरकते नजर आए। रास्ते भर जगह-जगह ग्रामीणों ने रुककर सिराजुद्दीन को फूल-मालाओं से लाद दिया।धनेगा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने सड़क के किनारे खड़े होकर सिराजुद्दीन का अभिनंदन किया। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में देशभक्ति और गर्व की जबरदस्त लहर दिखाई दी। गोरा गांव में जैसे ही रैली पहुंची, वहां उत्सव जैसा माहौल छा गया। गांव के बुजुर्गों ने नव-चयनित जवान को माला पहनाकर आशीर्वाद दिया। महिलाओं और बच्चों ने भी पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।युवा समाजसेवी चांद मियां ने कहा कि सिराजुद्दीन गांव के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत साबित होंगे। उनके चयन से गांव के अन्य बच्चों में भी सेना में भर्ती होने का उत्साह बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि गांव के युवाओं में अनुशासन और देशभक्ति की भावना मजबूत है, जिसका परिणाम आज देखने को मिला है।सिराजुद्दीन ने ग्रामीणों के इस सम्मान और प्रेम के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में शामिल होना उनका बचपन का सपना था। ?परिवार, मित्रों और गांव के लोगों का लगातार समर्थन मेरे लिए प्रेरणा बना। आज मेरा सपना पूरा हुआ है, अब देश की सेवा ही मेरा प्रथम लक्ष्य है,? उन्होंने कहा।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सिराजुद्दीन के सेना में चयन से पूरे गांव में खुशी की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि यह उपलब्धि केवल परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे गांव का गौरव बढ़ाने वाली है।