किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने गिनाई केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद की उपलब्धियां।

श्री जितिन प्रसाद जी सैकड़ों में इकलौते ऐसे सांसद हैं जो गांव-गांव जनता में सीधे संवाद करते हैं उनके संसदीय क्षेत्र पीलीभीत बहेड़ी में 90% विपक्षी दलों के लोग भी उनकी
निष्पक्ष और न्याय प्रिय कार्य शैली से हमेशा सहमत दिखते हैं और विपक्षी दलों के बहुत लोग 35 वर्षों से बहेड़ी पीलीभीत संसदीय क्षेत्र में छूट विकास कार्यों के लिए श्री जितिन प्रसाद के हम जैसे सामान्य कार्यकर्ता समर्थकाे को भी अपनी समस्या की प्रार्थना पत्र व्हाट्सएप के माध्यम से भेज कर उन कार्यों को निष्पक्षता से मंजूर कराकर मौके पर होते हुए देख रहे हैं इसमें एक नहीं कोई भी गांव कोई भी नगर बहेड़ी पीलीभीत पूरनपुर बीसलपुर बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र का नहीं है उन्होंने श्री जितिन प्रसाद के सांसद बनने के बाद से हम स्वयं आम जनमानस के निजी सही समस्या को या सामाजिक समस्या को ना कहीं दौड़ाया ना भगाया ना भटकाया ना लटकता सीधे और सीधे कहीं समस्या रखी तो या तो हम लोगों ने प्रार्थना पत्र सांसद महोदय के नाम से उस क्षेत्र की समस्या बताने वाले से सामूहिक रूप से लिखवाकर वाडसेफ से मंगा लिया या स्वयं जाकर उसी स्थान पर उसे क्षेत्र में हमारे तमाम साथियों ने भारतीय जनता पार्टी संगठन लोगों ने और अतियंत आवश्यक हुआ तो श्री जितिन प्रसाद जी का उस क्षेत्र के गांव में जन संवाद कार्यक्रम लगाकर वहीं मौके पर अधिकारी को बुलाकर उस समस्याओं का निस्तारण कराया गया जिसको लगातार लोग निरंतर देखते आ रहे हैं
किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश देव स्वरूप पटेल ने कहा की श्री जितिन प्रसाद पूरे प्रदेश और देश में नहीं तो सैकड़ो सांसदों में इकलौते सांसद ऐसे होंगे जिन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र बहेड़ी पीलीभीत में एक भी पैसा अपने सांसद निधि का सड़क पुलिया बनवाने में खर्च नहीं किया बिना श्री जितिन प्रसाद ने पांचो विधानसभा क्षेत्र में अल्प समय में ही प्रत्येक विधानसभा में सैकड़ो सड़कें छोटी बड़ी पुलियां दर्जनों पुल और बात पुलों की हो तो उन लोगों को विशेष तौर से संज्ञान लेना चाहिए जो लगभग 35वर्षों से होकर एक भी दिन फील्ड की रिपोर्टिंग ना करके पत्रकारिता ना करके केवल आफिस में बैठकर पत्रकारिता करते रहे हैं घनारा घाट का पुल शारदा नदी का 3 किलोमीटर से अधिक लंबा पुल बनवाना शरू कराया यह पुल आजादी के बाद से अब तक एक नहीं अनेकों पूर्व की सरकारों के उस समय के मुख्य मंत्रियो ने घोषणाएं की पत्थर लगवाएं किसी ने पूरनपुर की धरती पर आकर जनसभा चुनावी करके घोषणा की किसी ने लखनऊ में बैठकर मगर घनारा घाट का पुल कोई नहीं बनवा पाया और यह साकार हुआ हमारे जन प्रिय नेता ने बड़ी समस्या के निस्तारण को जिन्होंने पीलीभीत संसदीय क्षेत्र की जनता का बिना वोट लिए नॉमिनेट एमएलसी होते हुए उत्तर प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री रहते हुए स्वीकृत कराकर धन भी आवंटित कराया और जब बनाने में तमाम वन आदि क्षेत्र की बढ़ी अडचने आयी तो उसको भी उन्होंने पीलीभीत का सांसद बनने के बाद लगातार माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पर्यावरण मंत्री भारत सरकार जहां भी जरूरत हुई सबसे स्वयं संपर्क कर पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया
पुलों की श्रेणी में बात यहीं तक नहीं है देवहा नदी सदर बरखेड़ा बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों के जनजीवन को प्रभावित करती है आवागमन को लेकर श्री जितिन प्रसाद जी ने जहां मझोला सितारगंज रोड पर उत्तराखंड और पीलीभीत क्षेत्र उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर एक बड़ा पुल बनवाना स्वीकृत कराया वहीं यह बिल्कुल स्पष्ट किया कि वहां से लेकर पीलीभीत बरखेड़ा बीसलपुर जहां तक देवहा नदी आखिरी गांव अहिरवाड़ा पीलीभीत में होते हुए काकोरी शहीद ठाकुर रोशन सिंह के गांव नवादा होते हुए जाती है उस पर बीसलपुर के ललौर गुदरानपुर में पुल बनवा के तैयार कर दिया और यहीं पर देवहा नदी पर बड़ी सौगात देने को नहीं रुके श्री जितिन प्रसाद जी मझोला पीलीभीत बरखेड़ा बीसलपुर खुदागंज कटरा जलालाबाद होते हुए फर्रुखाबाद मध्य प्रदेश जाने वाले हाईवे पर घुँडी घाट पर देवहा नदी के पुल जिसकी लगभग 50 वर्षों से अत्यधिक आवश्यकता थी बड़ा पुल जो लगभग 2 माह में बनकर तैयार हो जाएगा यह श्री जितिन प्रसाद जी के ही प्रयासों की देन है
देवहा नदी पर सपा शासन में मोहम्मदगंज भगा में बना एकमात्र पुल जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया उसे 160 मीटर और लंबा नया बनवाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक स्वीकृति माननीय जितिन प्रसाद जी ने कराई जिसे अभी जल्द बनता हुआ देखेंगे
देवहा नदी पर ही पीलीभीत विधानसभा क्षेत्र के खमरिया पुल से कनाकाेर रोड पर उझैनिया रमपुरा पर स्थित देवहा नदी के पुल को जो सीधे सिथरापुर रायपुर होते हुए बीसलपुर पीलीभीत हाईवे पर वरखेड़ा विधान सभा छेत्र को जोड़ेगा उसे पुल को भी स्वीकृत की स्थिति में श्री जितिन प्रसाद जी ने पहुंचा दिया है जनसंवाद में दी जानकारी दी गयी
देवहा नदी पर पुरैना और पेहना के मध्य जो सीधे बरखेड़ा बीसलपुर नवाबगंज विधानसभा एरिया के लोगों को आने-जाने को सीधा रास्ता उपलब्ध होगा इस पुल के निर्माण को भी जल्द लोग होते हुए देखेंगे
देवहा नदी पर बीसलपुर से सीधे चुर्रासकतपुर क़ो जोड़ते हुए जो बीसलपुर कितनापुर रजुआपुर कुंडरी होते हुए मार्ग था उस पुल की भी स्वीकृत क़ो कार्य योजना में श्री जितिन प्रसाद जी ने सम्मिलित कराया है
पुलों की बात करें तो हमारी स्थानीय नदियों में भी सही जगह पर पुल न होने से लोगों को अत्यधिक परेशानी होती है अधिक दूरी तय करनी पड़ती है कृषि कार्य प्रभावित होता है ऐसे स्थानों पर ज्यादा क्षेत्र को विकसित बनाने के लिए श्री जितिन प्रसाद जी ने उस नदी जिस पर बहुत कम लोगाे की नजर जाती है जो छोटी नदी होते हुए भी फसलों को नुकसान भी बरसात में करती आ रही वह अप्सरा नदी जो पीलीभीत सदर विधानसभा के अमरिया ललोरी खेड़ा बरखेड़ा विधानसभा में होते हुए आगे जाती है उस पर भी लालपुर भानपुर तीन पुल बनवा कर चालू कर दिए इस अप्सरा नदी जिसकी बरसों बरस से साफ सफाई नहीं हुई थी वह भी कराई जा रही है जिससे हमारे किसान भाइयों की फैसले बाढ़ के समय ख़राब न हो
माला अमेड़ी नदियों पर भी वरखेड़ा विधानसभा के खरगापुर बीसलपुर विधानसभा के कामघाट एवं बड़ारा मकरंदपुर निर्माण कराएं है
पुलों और नदियों की बात अभी यही नहीं रुकी माननीय जितिन प्रसाद ने विकास की लकीर खींचने में उनकी निगाह आम जनता से जुड़ाव की इतनी गहरी है कि उन्होंने बड़ी नदी से लेकर छोटी नदियों में उनके साथ-साथ बीसलपुर की रपटुआ नदी जिसे खरजा कहा जाता है उस पर लाडपुर और बौनी का पुल बनवाये जो तैयार हो गया जिसमें लोग आवागमन कर रहे हैं
पुलौ की श्रेणी में जंगल क्षेत्र में खन्नाेत नदी पर दिउरिया कला पूरनपुर को जोड़ने वाले पुराने पुल को भी नए पुल कार्य योजना में शामिल करा कर स्वीकृति जल्द करने को श्री जितिन प्रसाद जी ने प्रयास कर दिए हैं और इसी खन्नौत नदी पर एक बड़े मार्ग जो बीसलपुर पीलीभीत हाईवे के सिमरा अकबरगंज से मार्ग होते हुए बीसलपुर पूरनपुर मुख्य मार्ग को क्रॉस करते हुए बड़ागांव ओड़ाझार होते हुए फागुनाई घाट पर नया पुल बनवाने के लिए स्वीकृति को शासन में पहुंचा दिया है और यह मार्ग चौड़ा कराते हुए यहां से लेकर मार्ग पीलीभीत के साथ-साथ शाहजहांपुर के बंडा के देवकली मोहद्दीनपुर होते हुए मार्ग सीधे सुनासर प्राचीन एवं पवित्र धार्मिक नगरी होते हुए खुटार तक जोड़ेगा जो सीधे छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ को एक आवागमन का नया चौड़ीकरण का सुगम मार्ग का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा
बहेड़ी पीलीभीत के जनप्रिय सांसद श्री जितिन प्रसाद ने बरेली कमिश्नरी से होते हुए बीसलपुर को आने वाले मार्ग का 10 मीटर चौड़ीकरण का कार्य भी स्वीकृत कराया है इसी मार्ग पर नवदिया झादा स्थित बड़े वाईपास पर कई करोड़ का फ्लाई ओवर बनवाने का काम शुरू कराया
इसी हाईवे को बीसलपुर से बिलसंडा बंडा जाने वाले हाईवे पर और अधिक चौड़ीकरण करने के साथ-साथ गत महीने ही सभी ने देखा कि सौ वर्ष ब्रिटिश हुकूमत के पुराने बने हरदोई ब्रांच के शारदा नहर के पुल को जो सकरा था उस पर नई तकनीकी का 15 करोड़ से अधिक का पुल बनवाकर और दो महीने पहले जनता के लिए शुरू भी करा दिया अब बीसलपुर और पीलीभीत क्षेत्र के ही नहीं सीधे वहां से बंडा खुटार होते हुए छोटी काशी गोला लखीमपुर तक सीधा सफर आसानी से कर रहे हैं

बहेडी विधानसभा में श्री जितिन प्रसाद ने पीलीभीत विधानसभा की जनता को और बहेड़ी विधानसभा जनता क़ो अमरिया नहर होते हुए सीधे केसर चीनी मिल बहेड़ी नगर तक 18 किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण स्वीकृत कराया
बहेड़ी विधानसभा में श्री जितिन प्रसाद ने बहेड़ी से भुड़िया उत्तराखंड तक मार्ग जाता है अति सकरा लगभग 50 गांव स्थानीय जनता को और पीलीभीत और उत्तराखंड तक जनता के लिए सीधे सड़क का चौड़ीकरण कराया
श्री जितिन प्रसाद जी ने इतने कार्य करने के बाद भी अभी तक इन कार्यों के लिए एक भी पैसा सांसद निधि का अपना खर्च नहीं किया वह अन्य आवश्यक कार्यों के लिए सुरक्षित किया
मेरे पीलीभीत बहेड़ी क्षेत्र के सम्मानित जनों यहां पर यह बताना अति आवश्यक हो जाता है कि सांसद निधि के महत्वपूर्ण धन को श्री जितिन प्रसाद जी ने बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य के लिए इस्तेमाल करना शुरू किया और वह कार्य सबने होते देखे हैं या सार्वजनिक हैं ग्रामीण क्षेत्र में गरीब और सामान परिवार के लोग अपने गांव और पड़ोसी गांव में ही अच्छे बारात घर में मुफ्त में शादियां अपने बच्चों की कर सकें इसके लिए अच्छे बारात घर बनवाने एवं अन्तेष्ठी स्थल उनके भवन उनके रास्ता उनकी बाउंड्री के लिए ही सुरक्षित किया है
बहेड़ी पीलीभीत क्षेत्र में जहां आज लगातार लोग गांव में नगरों में सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक स्थलों पर ऐतिहासिक स्थलों पर सोलर लाइट आज लगातार लगाते हुए देख रहे हैं और यह तब तक जारी रहेगा जब तक पूरे क्षेत्र में जहां भी आवश्यकता है इसे पूरा नहीं कर दिया जाएगा
पीलीभीत में जो पूर्व वर्षों में पीलीभीत टाइगर रिजर्व घोषित हुआ था उसके बाद उस क्षेत्र के आसपास गांव के लोगों को टाइगर रिजर्व के नियम कानून बताकर उन्हें लागू करने के लिए जंगल किनारे के लोगों को लगातार परेशान किया जा रहा था श्री जितिन प्रसाद ने सांसद बनने के बाद सबसे पहले कहा कि टाइगर रिजर्व क्षेत्र भी देश में चमकेगा ऐसा विकास कराया जाएगा जिस पर लोगों ने आज पीलीभीत के टाइगर रिजर्व को देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तक उसका वखान करते हुए देखा है और विदेशों से बहुत बड़ी संख्या में लोग वहां पर्यटक आ रहे हैं इसके साथी हमारे जंगली जानवर सुरक्षित रहें और जंगल के बाहर की जनता सुरक्षित हो उसके लिए लगातार फेसिंग का काम शुरू कराया जहां पर रह गया वह भी कराया जा रहा है और टाइगर रिजर्व क्षेत्र किनारे के गांव में वहीं लघु एवं मध्यम रोजगार के कार्यों के लिए वहां लगातार सरकार की नीतियों के अंतर्गत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास हो रहे हैं श्री जितिन प्रसाद जी के प्रयास की बदौलत आपने देखा कि पिछली सरकारों और गत वर्षो की अपेक्षा अब इंसानों और बाघों के बीच के दुखद घटनाएं भी कम हुई है लेकिन श्री जितिन प्रसाद का संकल्प है कि हमारे जंगली जानवर एवं हमारे क्षेत्र के लोग सभी सुरक्षित रहें एक भी दुखद घटना ना हो यह प्रयास तब तक जारी रहेगा

पीलीभीत बहेड़ी सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने अल्प समय में ही शारदा नदी से हो रहे कटान को दूरगामी दृष्टि से उसकी बड़ी योजनाएं कटान को रोकने की बनाने को उत्तराखंड के मेला घाट से लेकर पीलीभीत क्षेत्र के पूरनपुर विधानसभा के प्रथम गांव सुंदर नगर बंदरबोझ से लेकर दर्जनों गांव में बाढ़ से लोगों को सुरक्षित करने उनकी कृषि भूमि आबादी को बचाने क़ो तीन किलोमीटर से अधिक का बांध बनवाने की बड़ी कार्य योजना बाढ़ खंड सिंचाई विभाग से तैयार कराकर शासन में स्वीकृति के लिए भेजी है इसके साथ-साथ नदी से कटान को चंदिया हजारा राहुल नगर सिद्धार्थ नगर अन्य स्थानों के लिए भी बड़ी कार्य योजना तैयार कराई हैं
श्री जितिन प्रसाद ने देवहा नदी से कटान रोकने को बेहरी खेड़ा नावकूड सुस्वार सैजना पियास रसूला अहिरवाड़ा सहित लगभग एक दर्जन गांवों में मजबूत और स्थाई तटबंध बनाने के लिए बाढ़ खंड सिंचाई खंड से कार्य योजना तैयार कराकर शासन में स्वीकृत को भिजवाई है जो जल्दी स्वीकृत होगी

हम सब जानते हैं कि पीलीभीत संसदीय क्षेत्र कृषि आधारित तराई क्षेत्र है किसान भाइयों के हितों को अधिक ध्यान रखते हुए पुलों सड़कों के निर्माण के साथ-साथ बाढ़ से बचाव की योजनाओं के साथ-साथ श्री जितिन प्रसाद जी ने नहरो की सिल्ट सफाई कराकर तेल तक पानी पहुंचाने के लिए सभी अधिकारियों क़ो निर्देश देकर एक कार्य धरातल तक करना सुनिश्चित करने का बड़ा कार्य प्रारंभ कराया है इसमें बहेड़ी में बरसों बरस से दर्जनों नहरे जो पटी पड़ी थी बंद हो गई थी वह युद्ध स्तर पर चालू कराई जा रही हैं इसे बताने की आवश्यकता नहीं है उन कार्यालय में बैठे कर रिपोर्टिंग करने वालों को सीधे किसान भाइयों को आसान और सस्ती सिंचाई को फसलों के लिए पानी उपलब्ध होगा इससे उन्हें अपने पंपिंग सेट से सिचाई करने की जरूरत नहीं होगी धन बचेगा
पीलीभीत में गत वर्षो जब बाढ़ आती थी तो महीना लोग परेशान रहते थे महीनाे बाड़ का पानी भरा रहता था श्री जितिन प्रसाद ने सांसद बनते ही बाढ़ सिंचाई सहित राजस्व के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि आगामी वर्षों में डामों से पानी समय अंतराल से कम कम मात्रा में छोड़ जाए जिससे की नदियों में पानी आसानी से निकलता रहे और वह आबादी और दूर-दूर तक खेतों में जाकर गांव में नुकसान ना पहुंचाए और इस वर्ष लोगों ने देखा कि बाढ़ का पानी इस बार दो बार बाढ़ आने के बाद भी तीन दिन में सारा पानी निकल गया और जो लोगों क़ो बाढ़ राहत सामग्री वितरण हुई उसमें एक भी व्यक्ति अगर अंतिम छूटा तो उसको भी अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा भाजपा के पदाधिकारी द्वारा हम सब केंद्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी के समर्थन द्वारा घर तक पहुंचाई गई फसलों को नुकसान को ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्वे कराकर कमजोर किसान भाई को भी मुआवजा दिलवाया गया
उत्तर प्रदेश शासन ने किसान भाइयों के कृषि भूमि के विवादों को कम करने के लिए भूमि का अंश निर्धारड़ करने की नीति बनाकर निर्देश दिए जिनको पीलीभीत बहेड़ी क्षेत्र में जब श्री जितिन प्रसाद जी ने जन संवाद कार्यक्रमों में समस्या जनता के बीच में जाकर इस समस्या को लोगों द्वारा बताया गया पूछा तो उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव-गांव शुद्ध अंश निर्धारण करने के कैंप लगाए जाएं जिसमें लोगों ने पीलीभीत के कनाकोर में कैंप लगाते हुए देखा जहां पर अतियाधिक शिकायत पाई गई आज भी अंश निर्धारण में कहीं भी कोई किसान भाई अगर शिकायत करते है वहां कैंप लगवा कर तत्काल कृषि भूमि का शुद्ध निर्धारण कराया जाता है यह है जितिन प्रसाद जी के सीधे गांव गरीब मजदूर किसान भाइयों से सीधा जुड़ाव अन्यथा वहीं राजस्व के अधिकारी कर्मचारी उससे पहले यह कहते थे कि अगर तुम्हारा अंश अशुद्ध हो गया है तो कोर्ट कचहरी कानून के तहत न्यायालय में मुकदमा लडिये तब शुद्ध होगा कि अंश किसका है यह सारे चक्कर सारे झंझट श्री जितिन प्रसाद जी का जनता से अपनापन और जनता से सीधे जुड़ाव का ही परिणाम है
जीवन भर कार्यालय में बैठकर पत्रकारिता आराम की करने वाले महाेदय को अभी बता देना चाहते हैं कि पिछले वर्षों केसर चीनी मिल बहेड़ी ने गन्ना किसान भाइयों का करोड़ों रुपए गन्ना बकाया भुगतान नहीं करा था इस चीनी मिल को गन्ना किसान भाई भुगतान करने के लिए इसकी मूल संपत्ति को भी नीलाम कराया गया और 80% इस चीनी मिल के गन्ना सेंटर बिना किसी धरना प्रदर्शन के जनता को बिना कोर्ट कचहरी कार्यालय के नेताओं चक्कर काटेबिना अधिकारियों से एजीएम की मीटिंग में ही प्रस्ताव कराकर बहेड़ी पीलीभीत सांसद ने केसर चीनी मिल से हटवा दिए
बहेड़ी के बहादुरगंज में नवनिर्मित चीनी मिल ने एक महीने गन्ना खरीद का समय बीत जाने के बाद भी गन्ना किसान भाइयों का गन्ना नहीं खरीदा परेशान करना किसान भाइयों ने अपने नेता को बिना दिल्ली गए बहेड़ी में ही रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम में सैकड़ो गन्ना किसान भाइयों ने avm मुगलाखेड़ा अमरिया जन संवाद कार्यक्रम करने गए तो वहां भी गन्ना किसान भाइयों ने श्री जितिन प्रसाद क़ो अपनी परेशानी सुनाई एक सप्ताह के अंदर ही पीलीभीत एवं बहेड़ी गन्ना समिति के संचालक मंडल और अधिकारियों से चीनी मिल से सभी सेंटर हटाकर द्वारकेश चीनी मिल डालमिया चीनी मिल और एलएच शुगर मिल पीलीभीत जो किसानों को गत वर्षो समय पर गन्ना भुगतान करती आ रही है उनकाे दिला दिये और यह कार्य 3 दिसंबर को कराया गया 4 दिसंबर को किसान भाइयों को पर्ची जारी कर दी गई और 5 दिसंबर से गन्ना खरीद शुरू हो गई है
यही स्थिति गत वर्षो बजाज चीनी मिल बरखेड़ा एवं बजाज चीनी और मकसूदापुर गन्ना किसान भाइयों के साथ जुल्म बकाया भुगतान न कर करती रहीं इनके 75 परसेंट गन्ना क्रय केंद्र समय से भुगतान करने वाली चीनी मिलों को श्री जितिन प्रसाद जी ने किसान भाइयों के हित में स्थानांतरड़ करा दिए और जो गन्ना सेंटर जिन किसान भाइयों के बरखेड़ा बाजाज चीन में रह गये हैं उनका भुगतान बकाया रह गया है इन्होंने अभिलंब नहीं किया तो मिल को निश्चित तौर पर उनके विरुद्ध केसर चीनी मिल बहेड़ी और नवाबगंज ओसवाल चीनी मिल की तरह स्थाई और बड़ी कार्रवाई होते हुए सभी के सामने होगा
हमारे अन्नदाता किसान भाई अपने श्री जितिन प्रसाद की जय जयकार कर रहे हैं कि वह जानते हैं की श्री जितिन प्रसाद जब पीलीभीत सांसद नहीं थे एक गन्ना सेंटर बाजाज चीनी मिल से ट्रांसफर कराने के लिए एक दिन नहीं एक सप्ताह में एक महीने नहीं पूरे एक बरस तक नौगमिया गन्ना क्रय केंद्र के बेनीपुर गन्ना केंद्र के लोगों ने धरना दिया था यह किसी छुपा नहीं है सभी जानते हैं और यह गांव मजदूर किसान भाइयों के हितों के कार्य को जनता बखूबी देख रही है समझ रही है सिर्फ कार्यालय में बैठकर बाबू की तरह काम करने वालों के समझने के बाहर हो सकता है और समझने की जरूरत नहीं होती है
बहेड़ी पीलीभीत क्षेत्र से सांसद बनने के बाद श्री जितिन प्रसाद जी ने अपनी जनता को आसन एवं सुगम यातायात को मां पूर्णागिरि श्री सिद्ध पीठ टनकपुर से पीलीभीत बीसलपुर शाहजहांपुर तक ट्रेन चलवा कर प्रत्येक हाल्ट पर स्टॉपेज सुनिश्चित कराया उससे पहले ट्रेन उनके गांव में आंखों के सामने से निकल जाती थी और वह अति आवश्यक मरीज को भी ले जाना है तो सोचते रह जाते थे आज वह अपने घर के सामने आराम से यात्रा कर रहे हैं श्री जितिन प्रसाद ने लंबी दूरी की पीलीभीत से छपरा के लिए सीधे ट्रेन का विस्तार कराकर जहां पीलीभीत के बंगाली समाज भाइयों के लिए सबसे अधिक जुड़ाव कराया वहीं आम जनता को भी राहत दिलाई और टाइगर रिजर्व से लेकर अन्य भी ऐतिहासिक स्थलों के लिए लोगों का पर्यटक स्थल पर आना जाना शुरू हुआ श्री जितिन प्रसाद ने अभी हाल ही में जो ट्रेन गोरखपुर से चलकर मैलानी से वापस जाती थी उसको मैलानी पूरनपुर पीलीभीत होते हुए बरेली तक प्रारंभ कराया
ट्रेन सेवाओं में श्री जितिन प्रसाद जी अभी यहीं पर नहीं रुके सांसद बनने के बाद पहली बार बहेड़ी की जनता को बहेड़ी से बरेली बदायूं कासगंज फर्रुखाबाद फतेहपुर कानपुर होते हुए सीधे कुंभ नगरी प्रयागराज माननीय उच्च न्यायालय तक लोगों के कामों से आने-जाने के लिए यात्रा सुगम कराई यह ट्रेन लाल कुआं से बहेड़ी होते हुए सीधे इन स्थान आदि पर होते हुए प्रयागराज तक चालू कराई
श्री जितिन प्रसाद जी का ट्रेनों के संचालन में उनका संकल्प है की पीलीभीत से सीधे दिल्ली और पीलीभीत से वाया बीसलपुर लखनऊ लंबी दूरी की ट्रेन भी जो लगातार उन ट्रेनों के प्रारंभ करने को अंतिम चरण में स्वीकृति का कार्य है सभी जानते हैं की ट्रेन चलवाने के लिए टेक्निकल से लेकर बहुत कुछ रेलवे विभाग को अपनी कार्य योजना तैयार करनी होती है
श्री जितिन प्रसाद जी ने अल्प समय स्टेशनों का आधुनिकीकरण करने को इसमें पीलीभीत हमारा मुख्यालय है उसकी रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरड़ करने को कई प्लेटफार्म बढ़ाये जा रहा है और दिव्य और भव्य भवन का निरंतर बड़ा कार्य हो रहा है जो आगामी समय में जल्दी जनता इसका लाभ लेगी पीलीभीत स्टेशन का बड़ा प्लेटफार्म बनने से ट्रेनों को आने जाने के लिए लंबी दूरी की ट्रेन है वह आसानी से चल सकेंगे
4 दिसंबर कोई जब एक हताश और निराश जीवन भर घर और कार्यालय बैठकर रिपोर्टिंग करने वाले महोदय भोक रहे थे उसे समय हम सब के सामने श्री जितिन प्रसाद जी ने माननीय रेल मंत्री माननीय प्रधानमंत्री महोदय के आशीर्वाद से एक नई ट्रेन का विस्तारीकरण श्री सिद्ध पीठ मां पूर्णागिरि के टनकपुर स्थान से मझोला पीलीभीत होते हुए बरेली मथुरा आगरा ग्वालियर झांसी ललितपुर बीना पूरा मध्य प्रदेश क्रॉस करते हुए महाराष्ट्र के अंतिम छोड़ नादेड़ तक स्वीकृत कराई जो अपने दिए हुए तिथि और दोनों टाइम से साप्ताहिक रूप से चलना शुरू होगी चार राज्यों की जनता को सीधे लंबी दूरी की ट्रेन का बड़ा ऐतिहासिक कार्य किसी अल्प ज्ञान वाले अल्प जानकारी वाले के समझ से परे रहना स्वाभाविक है
पीलीभीत संसदीय क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद है ऐसे लगातार बना रहा तो मुझे विश्वास है कि काम भले ही बड़ा हो लेकिन श्री जितिन प्रसाद जी बड़े चैलेंज स्वीकार करने के ही शुरू से योद्धा रहे हैं और यह ट्रेन की यात्रा के लाभ का हम सबके द्वारा एक ज्ञापन देकर कार्य योजना में शामिल करने का प्रयास किया गया है की बरेली कमिश्नरी नाथ नगरी बरेली से बीसलपुर होते हुए बिलसंडा बंडा खुटार को जोड़ते हुए सीधे छोटी काशी कहीं जाने वाले भोले बाबा के स्थान गोलागोकर्ण नाथ तक एक नई रेलवे लाइन की स्वीकृति के कार्य काे करने का एक बीड़ा उठाया गया है मुझे विश्वास है कि जनता की आवश्यकता के लिए और जनता का जुड़ाव आशीर्वाद देखते हुए इस कार्य को भी करने में पूरे जी जान से जल्द स्वीकृत करने को आवश्यक रेलवे विभाग से कार्यवाही अमल में लाने क़ो श्री जितिन प्रसाद जी जो प्रयास कर रहे हैं वह देखने लगेगा

पीलीभीत में रामलीला गौहनिया बनकटी एवं पीलीभीत के श्मशान घाट रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास या छोटे ओवर ब्रिज काे भी बनवाने को श्री जितिन प्रसाद ने कार्य योजना में शामिल कराया है
अन्नदाता गन्ना किसान भाइयों को उनके गन्ने की फसलों के लिए और आसान एवं लाभ पहुंचाने को बीसलपुर की अत्यधिक पुरानी चीनी मिल को जिसकी मशीनरी सही से चीनी मिलों के न चलने की समस्या को देखते हुए हम सब अन्न दाता किसान भाइयों के द्वारा अवगत कराने पर श्री जितिन प्रसाद जी ने बीसलपुर सहकारी चीनी मिल का आधुनिकीकरण एवं नवीनीकरण कराने को माननीय मुख्यमंत्री महोदय से वार्ताकर गन्ना विभाग के प्रमुख सचिव से चीनी मिल के नवीनीकरण को उसका सर्वे कराकर कार्य योजना का प्रस्ताव माननीय मुख्यमंत्री महोदय के पास अल्प समय में पहुंचा दिया यह ऐतिहासिक कार्य भी जल्द लोग होते देखेंगे
जनता के अपनत्व और अपनेपन की बदौलत पीलीभीत बहेड़ी सांसद श्री जितिन प्रसाद जी उस कार्य को जो बरसों बरस कई बार घोषणाओं के बाद भी रह गया उसका स्वयं संज्ञान लेकर लोगों से सुझाव लेकर एक कार्ययोजना तैयार कराई है वह मझोला चीनी मिल के ऐथनाल वनाने की है जिससे एक तरफ किसान भाइयों की पराली खरीद होगी और एथेनॉल बनने से एक ऊर्जा पदार्थ का भी निर्माण होगा
जनता के बीच गांव-गांव और घर-घर संबंध बनाने के क्रम में एक मजबूती प्रदान करने को ही बहेड़ी विधानसभा में बरसों वर्ष से बंद पड़ी कताई मिल जिसके बंद होने से सैकड़ो कर्मचारी मजदूर भाइयों का वर्षों वर्ष से बकाया भुगतान तक नहीं हुआ था उसकी पैरवी कर श्री जितिन प्रसाद ने करोड़ों रुपए का भुगतान वहां के श्रमिकों कर्मचारी भाई को कराया और कताई मिल को उसका जनता को सही लाभ दिलाने को मिल को चालू करने के लिए भी कपड़ा वस्त्र कताई मिल उत्तर प्रदेश शासन में आती है श्री नंद गोपाल नंदी से स्वयं वार्ताकर प्रस्ताव स्वीकृति काे कराया है यह कताई मिल बहेड़ी की जनता एवं आसपास के लोगों को चालू होने पर रोजगार देगी बहीं एक नये उत्साह का सृजन करेगी और लोग हर प्रकार का इससे लाभ लेकर खुशहाल होंगे
बहेड़ी विधानसभा में ही श्री जितिन प्रसाद ने मेगा फूड का एक बड़ा प्रोजेक्ट स्वीकृत कराया जिसमें कई छोटे बड़े उद्योग व्यापारी आज लगाकर जल्द चालू करेगे पीलीभीत का भरा पचपेड़ा भी अब किसी से अपरिचित नहीं है यह सबके प्रयास से श्री जितिन प्रसाद जी की लगातार निगरानी में इसमें छोटे बड़े व्यापारी अपनी स्वीकृति लाइसेंस लेकर उद्योग लगाने का निरंतर कार्य कर रहे हैं यह जनता के जुड़ाव और जनता से लगाव और जनता के हितों के लिए करते हैं
श्री जितिन प्रसाद जी का अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से पारिवारिक संबंध मजबूत करने सबसे सीधा संवाद कर रिश्ते बनाने की उनकी यह सोच है कि वह सभी विभागों के संविदा कर्मियों भाई-बहनों बेटियों को निरंतर उनसे मिलकर उनकी समस्याएं पूछ कर और उनका उत्साहवर्दन के लिए निरंतर संवाद करते कार्य करते आ रहें हैँ जिसे धरातल पर आम जनता देख रही हैं यह उनका अनोखे कार्य को हमारे सभी संविदा कर्मी घर-घर सराह रहे हैं

पीलीभीत में राजकीय मेडिकल कॉलेज भी सभी के प्रयास से जो मशीनों के रूप में डॉक्टर स्टाफ एक्सपर्ट के रूप में भवन निर्माण जितना जरूरत है उसके लिए लगातार निरंतर प्रयास कर रहे हैं जो लोग होते हुए देख रहे हैं अभी हाल ही में वहां पर कई सुविधाएं शुरू कराई गई हैं स्वास्थ्य विभाग में जनता जिले के कई स्थानों में और जिला अस्पताल में भी इलाज में सुधार का सीधा लाभ ले रही है
पीलीभीत मे सरदार बल्लभ भाई पटेल छात्रावास जिसका लगभग 20- वर्षों से अधूरा निर्माण पड़ा हुआ है जिससे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य परिवार के विद्यार्थियों को रहने के लिए छात्रावास का उपयोग नहीं हो पाने की समस्या को भी हमने श्री जितिन प्रसाद जी क़ो बताई जिस पर उन्होंने जिला अधिकारी पीलीभीत और जिला पंचायत अध्यक्ष पीलीभीत को पत्र जारी कर निर्देश दिए की सरदार वल्लभ भाई पटेल छात्रावास पीलीभीत का अधूरा निर्माण जो भी स्थिति हो उसे निमयमाअनुसार पूर्ण कराकर यह पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सुविधा उपलब्ध कराने के हितों को ध्यान में रखते हुए जल्द शुरू कराया जाए यह कार्य भी आप जल्द शुरू होते हुए देखेंगे
बीसलपुर के महिला अस्पताल का 20 वर्षों से जो भवन खत्म हो गया था उसके नव निर्माण को श्री जितिन प्रसाद जी ने सर्वे कराकर उसका एस्टीमेट बनवाकर शासन में स्वीकृति करा दिया है तहसील स्तरीय इकलौता महिला अस्पताल का भवन एक बड़ा और अच्छा कार्य श्री जितिन प्रसाद जी के प्रयासों से ही होते देखेंगे
यहीं पर हमारे अधिवक्ताओ वादकारी जनता के लिए न्याय विभाग के अधिकारी कर्मचारिओ के लिए एक नया भवन उनका खुद का सिविल कोर्ट का भी स्वीकृत की स्टेज पर है
सैटेलाइट रोडवेज का बस अड्डा भी जल्द स्वीकृत होगा और यह बस अड्डा जहां बीसलपुर से बरखेड़ा पीलीभीत टनकपुर उत्तराखंड तक सीधे हाईवे पर जनता की यात्रा आसान करेगा बहीं सैकड़ो गांव के स्थानीय आम जनमानस को भी लाभ देगा वहीं बस अड्डा बीसलपुर से बरेली बीसलपुर से लखीमपुर शाहजहांपुर बीसलपुर से खुदागंज कटरा फर्रुखाबाद मध्य प्रदेश तक सीधा अंतर राज्यीय सेवाएं देने के लिए यह बस अड्डा महत्वपूर्ण साबित होगा

अपनी जनता को काम मिले रोजगार मिले और लाभ मिले इसके निरंतर प्रयास में बीसलपुर के राजुपुर कुण्डरी में देश की बड़ी अधिकृत कंपनी के द्वारा सीएनजी पीएनजी का एक बड़ा प्रोजेक्ट बनवाना प्रारंभ हो गया है
हर नागरिक अच्छे से जानते हैं कि जब सड़के होती हैं जगह-जगह पर पुल होते हैं विकास कार्य होते हैं तो रोजगार के तमाम अवसर गांव गरीब से लेकर बड़े उद्योग तक स्थापित होने के रास्ते खुलने लगते हैं और यह रोजगार और क्षेत्र के विकास और रोजगार का सबसे बड़ा कार्य अच्छी सड़कों और जगह जगह पर पुलों के होने से ही होता है
पीलीभीत बहेड़ी क्षेत्र के प्राचीन ऐतिहासिक सांस्कृतिक एवं क्रांतिवीरों के स्मृति चिंन्हाे की धरोहरों को सजाने और संवारने के लिए भी जहां राजा मोरध्वज जो बलिदान देने और न्याय करने के लिए क्षेत्र में ही नहीं देश दुनिया में जाने जाते हैं उनकी जन्मस्थली कर्मभूमि पर परियटन विभाग के द्वारा वहां कार्य कराया जाना स्वीकृत हुआ है श्री सिद्ध पीठ माँ यशवंन्त्री देवी मंदिर के विशाल सरोवर का सौंदर्य करड़ कराने के लिए श्री जितिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश शासन में नगर विकास मंत्री से स्वीकृत कराने का कार्य प्रारंभ कर दिया है ऐसे ही अन्य कई स्थल है जिन सब क़ो कार्य योजना में शामिल करने का काम किया जा रहा है
पीलीभीत में उच्च शिक्षा के इंजीनियरिंग महाविद्यालय की स्थापना को भी माननीय श्री जितिन प्रसाद ने कार्य योजना में शामिल किया है
आम जनमानस की सरकारी जमीनों को भूमाफियाओं से मुक्त कराने को जो कार्य चल रहा है वह सबके सामने है और इसमें नगरीय क्षेत्र उसके आसपास के क्षेत्र में स्थानीय भूमाफियाओ को रोकने के लिए विकास प्राधिकरण की योजनाओं को पीलीभीत में आवासीय प्लाटिंग में शामिल करने का कार्य भी शासन स्तर पर भेजा गया है
पीलीभीत की सभी नगर पालिकाओं नगर पंचायत को भी शासन की नीतियों के अंतर्गत उसके अतिरिक्त अत्यधिक बजट दिलाने और उनको शासन की नीतियों का अंतर्गत सुविधा दिलाने को भी श्री जितिन प्रसाद जी ने मजबूत पहल की है जो सबको दिख रही है नगरीय क्षेत्र की जनता भी निरंतर नगरों में सड़कों नालों पार्कों का बड़े स्तर पर कार्य होते देख रही है
सड़कों के कार्य में पहली बार श्री जितिन प्रसाद जी ने पीलीभीत सांसद बनने के बाद तत्काल जब उन्होंने देखा की मंडी नहर सिंचाई गन्ना कई ऐसे विभाग है जिनकी सड़के बरसों से खराब होने पर भी उनकी मरम्मत नहीं हो पा रही है उन विभागों की noc कराकर पीडब्ल्यूडी विभाग से उन सड़कों का नव निर्माण करना सुनिश्चित कराया जिनकी सड़के निरंतर बनाई जा रही हैं

नई आबादी क्षेत्र में जहां भी विद्युतीकरण का कार्य नया होना था वहां सरकार की योजनाओं के अंतर्गत निरंतर विद्युतीकरण का कार्य पीलीभीत सांसद बनने के बाद से श्री जितिन प्रसाद जी ने तेजी शुरू कराया है जिससे कोई भी क्षेत्र सरकारी विद्युतीकरण से अछूता न रहे

पीलीभीत सांसद बनने के तत्काल बाद श्री जितिन प्रसाद जी ने पीलीभीत के माधो टांडा से निकलने वाले मां गोमती नदी के उद्गम स्थल को एक बड़ा पर्यटक स्थल स्थापित कराने को केंद्रीय पर्यटन विभाग से बड़ा बजट स्वीकृत कराकर कार्य शुरू कराया जिसको सभी लगातार निरंतर होते सब देख रहे हैं और मां गोमती नदी की धारा को पीलीभीत जिले के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के आखिरी जिला जौनपुर तक नदी को संवारने सजाने जगह-जगह पर्यटक स्थल घाट बनाने जिससे लोगों को रोजगार मिले नदी को संरक्षण मिले अविरल धारा हो उसको उत्तर प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री महोदय द्वारा पास कराकर यह बडा ऐतिहासिक कार्य कराया है
श्री जितिन प्रसाद जी के पीलीभीत बहेड़ी सांसद बनने के बाद जब उन्हें माननीय मोदी जी ने दो मंत्रालय का राज्य मंत्री बनाया उन मंत्रालय में जो उसके एक्सपर्ट है वह जानते हैं की सीधे अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को देने के लिए अत्यधिक लाभकारी योजनाएं नहीं है जिसे श्री जितिन प्रसाद जी ने अपने क्षेत्र की जनता को अपने इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से लगातार अपने अधिकारियों से वार्ता कर संगठन के पदाधिकारी से वार्ता कर संसदीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधिओ विधायक गणों आदि से वार्ता कर पीलीभीत में नाइलेट सेंटर शुरू कराया जिसमें हमारे छात्र-छात्राएं निरंतर ट्रेनिंग लेकर अपने करियर बनाने को पढ़ाई कर रहे हैं श्री जितिन प्रसाद ने इसी विभाग के अंतर्गत लोगों को सोशल मीडिया की तकनीकी का उन्हें अनुभव मिले अपने जीवन के कार्य करने में आसानी हो इसके लिए निरंतर कार्य करने को पूरनपुर विधानसभा में ए आई डाटा सेंटर उत्तर प्रदेश का दूसरा डाटा सेंटर स्थापित कराया
श्री जितिन प्रसाद ने अपने इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से बहुत बड़े ऐतिहासिक कार्य को पूर्ण कराया जिसका लाभ इसी दिसंबर माह में लोगों का मिलना शुरू हो जाएगा और यह बडा ऐतिहासिक कार्य लगभग 20 करोड़ की लागत से पीलीभीत बरेली बदायूं रामपुर शाहजहांपुर की जनता को विशेष तौर पर टेक्निकल लाइन के छात्र-छात्राओं को रोजगार मिलने के लिए बड़ा कार्य होगा और वह है बरेली सी बी गंज में तैयार कराया गया बहुत बड़ा भव्य भवन जिसका नाम है एसटीपी आई जिसे हम लोग आईटी केंद्र पार्क के नाम से भी जानते हैं
श्री जितिन प्रसाद जी ने पीलीभीत सांसद बनने के बाद अपने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से पीलीभीत बहेड़ी क्षेत्र के बासमती चावल धान का उत्पादन पैदावार आयात निर्यात करने वाले व्यापारियों और किसान भाइयों को बड़ी सौगात देते हुए वाडिज्य उद्योग मंत्रालय के एपिडा से बासमती प्रोत्साहन आयात एवं निर्यात बड़े केंद्र की स्थापना की स्वीकृत कराई जो कई एकड़ में बड़ा केंद्र वैज्ञानिक पद्धति का भवन विधानसभा बरखेड़ा के ग्राम टाडा विजेशी में कृषि विज्ञान केंद्र से ली गई भूमि पर बनना शुरू होगा हम सब जानते हैं कि पीलीभीत में वर्षाे पहले बासमती धान किसान भाई सबसे अधिक करते थे लेकिन उसका सही मूल्य बासमती चावल का आयात निर्यात सही से न होने के कारण व्यापारी एवं किसान परेशान हुए बासमती का पीलीभीत उत्तराखंड बहराइच रुद्रपुर क्षेत्र यहां पर कम पैदा होने लगा जिससे किसान भाइयों और व्यापारी भाइयों को नुकसान हुआ इस केंद्र की स्थापना से किसान भाइयों को पुनः पीलीभीत के साथ-साथ आसपास के जनपदों को भी बासमती धान पैदा कर उसके अच्छे मूल्य मिलेंगे और पैदावार भी अच्छी होगी क्योंकि यहाँ से पूर्णतया वैज्ञानिक पद्धति से बासमती धान की खेती करने के लिए पूरी तरह किसान भाइयों को सहयोग किया जाएगा
अपने बहेड़ी पीलीभीत के लिए यह हम सब कल्पना करिए कि बिना प्रतिनिधि के बिना कार्यालय के श्री जितिन प्रसाद जी ने हर वर्ग में हर क्षेत्र में हर जगह अगर वह सीधे उनका लगाव नहीं है और उनके कठिन परिश्रम नहीं है तो यह कार्य कैसे निरंतर किये जा रहे हैं हां यह जरूर है इसमें कुछ कार्य होने प्रारंभ नहीं हुए हैं लेकिन इनमें बहुत ऐसे बड़े कार्य अभी जो इसमें नहीं लिखे हैं जो हो भी गए हैं और हो भी रहे श्री जितिन प्रसाद जी अपनी जनता के लिए कि वह सुबह दोपहर शाम तीन बार प्रति दिन घटनाक्रमों का अपडेट लेते हैं और अपने क्षेत्र के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए स्वयं जानकारी कर उनकी इलाज के लिए जो मरीज संपर्क में आए उनके इलाज में क्या रहा सुविधा मिली नहीं मिली निरंतर खुद निगरानी कर एवं कैंसरों आदि के इलाज काे प्रधानमंत्री राहत कोष से धन दिलवाने का को खुद समय-समय पर उसका संज्ञान कराते हैं बहेड़ी पीलीभीत क्षेत्र के अल्प समय अभी डेढ़ साल ही पूरा नहीं हुआ है श्री जितिन प्रसाद के सांसद बने जनता के कार्यों को करने की एक सूक्ष्म जानकारी दी है अभी हम दूसरे अंक की जानकारी में बताएंगे जहां से श्री जितिन प्रसाद जी जहाँ जहाँ से सांसद रहे हैं वहां की जनता के दिलों में आज भी क्यों और वह कैसे राज करते हैं श्री जितिन प्रसाद जी सांसद एक क्षेत्र बहेड़ी पीलीभीत से हैं मगर वह भी सैकड़ों सांसदाे में इकलौते सांसद होंगे जो पीलीभीत बहेड़ी के साथ-साथ धौहरेरा लखीमपुर शाहजहांपुर बरेली संसदीय क्षेत्र की जनता का भी निरंतर जुड़वा लगाव रखते हुए उनके द्वारा बताई गई जनहित की समस्याओं का निरंतर संज्ञान लेकर कार्य कर रहे हैं क्या यह सब कार्य कोई vip कल्चर में सोच रखते हुए करने का समय निकाल सकता है क्या यह कोई सांसद जनता से सीधे जुड़ाव ना होने पर क्या यह सब कर सकता है हाँ यह वही कर सकता है जो vip कल्चर को पूरी तरह नकार कर सरलता से शुद्ध नियत से सकारात्मक सोच से अपनी जीवन शैली जीता हो
और यहां पर अंत में इतना ही कहूंगा कि इस सबके बावजूद भी हमारे विद्वान बुजुर्गों ने कई कहावतें कहीं हैं और उनका संदर्भ क्या है उनकी परिभाषा क्या है वह हर कोई आम और खास समझ लेते हैं
इनके लिए दो कहावतें बहुत फिट बैठती हैं पहली है
खुड़खुडुआ की दौड़ बटिया तक


और दूसरी कहावत इन पर फिट बैठती है कुएं के मेंढक

यह निराश और हताश महाराज नकारात्मक सोच रखने वाले जो लोग गलत रास्ता अपना कर शॉर्टकट में सुर्खियां बटोर कर नाम कमाना चाहते हैं अगर सोशल मीडिया में कहीं उनके चैनल है तो कोई देख नहीं रहा है कोई सुन नहीं रहा है तो नकारात्मकता परोसकर अपनी टीआरपी बढ़ाने के अलावा और कुछ नहीं कर रहे हैं ऐसे लोगों को अगर अपनी टीआरपी बढ़ानी है तो उनके लिए हम हजार रास्ते बता सकते हैं भले हम अल्प ज्ञान के हो चंद वर्षों में गांव से निकाल के लाकर सोशल मीडिया के चैनलों को ऊपर तक कई लोगों के टीआरपी वडवाकर वह अपनी अच्छी खासी पैदावार कर रहे हैं इन्होने तो श्री जितिन प्रसाद जी पर निजी हमला तथ्य हीन किये हैं अगर मैं निजी हमले पर आऊंगा तो इनके जीवन भर के नकारेपन की ढ़ोल की पोल खुल जाएगी
इन महोदय ने जब आख़वारी जगत में ऐसा ही कुछ पूर्व वर्षों में किया तो उस समय के सांसद महोदय ने इनकी सार्वजनिक बेज्जती करते हुए हिंदुस्तान अखबार से बाहर कर दिया वह सम्मान का बदला भी हमने ही सैकड़ो लोगों को इकट्ठा कर कार्यक्रम कर ऐलाने जंग करके पूरी लड़ाई अपने सर पर ली इनके कई शुभचिंतक उस कार्यक्रम में आए थे उस समय 2019 का लोकसभा चुनाव था वह उनके नाम पर उस समय के सपा प्रत्याशी को उस कार्यक्रम में समर्थन करते हुए राजनीतिक बातें करते रहे इस कार्यक्रम का आज भी सबके वक्तव्य की कार्य प्रणाली के वीडियो सुरक्षित हैं
यह उम्र से वरिष्ठ पत्रकार होने के नाते भी जानते हैं की पूर्व की सरकारों में पीलीभीत के वरिष्ठ पत्रकार इन्हीं के साथी सूर्य प्रकाश अवस्थी की हत्या की गई उसमें बड़े-बड़े सत्ताधारियों का सीधे नाम आया और वह लड़ाई भी किसी और ने नहीं आज के पीलीभीत के सांसद श्री जितिन प्रसाद जी के समर्थक देव स्वरूप पटेल ने ही वर्षों वर्ष लड़ी कहीं किसी पत्रकार भाई पर आज कोई भी उन्हें परेशान करने की सोचता है तो आज भी श्री जितिन प्रसाद के समर्थक निरंतर उनके सहयोग में रहते हैं और यहां पर यह बताना भी अति आवश्यक है की श्री जितिन प्रसाद जी का सीधा स्वाभाव ना होता तो श्री जितिन प्रसाद जी क़ो यही पत्रकार महोदय और उनके टीम को कुछ और क्या कहूं कि चंद उनके साथ ही अब तक दो बार उन्हें कार्यक्रम में बुला चुके हैं जबकि सब जानते हैं कि श्री जितिन प्रसाद जी ने इन्हीं के साथी तारिक अमिताभ अगिनहाेत्री के अलावा अभी तक किसी को कहीं भी तमाम निमंत्रण के बाद पीलीभीत क्षेत्र में कहीं भी किसी पत्रकार बंधुओ की कई शिकवा शिकायत रही कहीं पर भी उनके कार्यक्रमों में नहीं पहुंच सके और उसके बावजूद भी अपनी नकारात्मक सोंच का संज्ञान सरल स्वभाव वाले जनप्रिय नेता श्री जितिन प्रसाद पर लगाया है मुझे ऐसे पत्रकार की सोच पर थू करने के अलावा और दूसरी कोई बात समझ नहीं आती है जबकि यह पत्रकार महोदय सब जानते हैं विधानसभा चुनाव हुआ तो भी सपा प्रत्याशी को बढ़-चढ़कर लड़ा रहे थे और जब लोकसभा चुनाव हुआ तो उन्होंने निरंतर तीन बार खबरें छापी जबकि इनकी खबर का कोई संज्ञान नहीं लेता है और वह खबरें थी कि तीन बार की हार की हैट्रिक लगाएं जितिन प्रसाद मोदी योगी के सहारे कैसे जीतेंगे पीलीभीत में और भी कई खबरें थी जो सुरक्षित हैं अगर उनकी सोच को उनकी बात को किसी ने भी गंभीरता से लिया होता तो आप समझ लो की श्री जितिन प्रसाद जी क़ो जनता पौने दो लाख वोटो से चुनाव कैसे जितातीहै । धन्यवाद