राजगढ़ धाम की 23वीं वर्षगांठ की तैयारियों पर प्रशासनिक बैठक सम्पन्न

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) राजगढ़ स्थित मसाणिया भैरव धाम पर 25 दिसंबर को होने वाली सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तंभ की 23वीं वर्षगांठ को लेकर प्रशासनिक बैठक आयोजित की गई। बैठक मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज के सान्निध्य में और SDM देवीलाल यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से आयोजित करने के लिए सभी विभागों को आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी गईं। धाम के व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन ने मेले से जुड़े कार्यों का मांग-पत्र SDM को सौंपा।

SDM देवीलाल यादव ने पीडब्ल्यूडी, पुलिस, चिकित्सा और यातायात प्रबंधन को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। भीड़ को देखते हुए एकतरफा यातायात व्यवस्था और पार्किंग स्थलों का चयन किया गया। इसी के साथ तहसीलदार नसीराबाद को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया।

बैठक में कृष्ण कुमार यादव, महेश चौधरी, राकेश किराड़, प्रमोद कुमार, मदन कुमार सिंह, विजयराज, प्रीति बघेल, लालाराम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

SDM देवीलाल यादव ने कहा कि 23वीं वर्षगांठ पर सभी व्यवस्थाएं पुख्ता की जाएंगी और किसी भी विभाग की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। अधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने का आश्वासन दिया।