राष्ट्रीय लोक अदालत से पहले श्रीनगर में डोर-स्टेप काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर के आदेशानुसार आगामी 21 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए डोर-स्टेप काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत श्रीनगर में आयोजित हुआ, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों और पंचायत कर्मचारियों को विभिन्न विधिक जानकारियों तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित? पैनल अधिवक्ता सौरभ सेठी, अधिकार मित्र अनिल कुमार, अधिकार मित्र कोमल चौहान

सभी ने प्रतिभागियों को उनके अधिकारों, न्यायिक प्रक्रियाओं और लोक अदालत में होने वाले त्वरित एवं सरल निस्तारण के बारे में जानकारी दी।