नसीराबाद SDM का औचक निरीक्षण, कई विभागों में कर्मचारी अनुपस्थित

आज सुबह उपखंड अधिकारी नसीराबाद द्वारा शहर के विभिन्न राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई विभागों में कर्मचारियों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई।

तहसील नसीराबाद में 2 कर्मचारी, उपकोषाधिकरी कार्यालय में 1 कर्मचारी, अधिशासी अभियंता कार्यालय (विद्युत विभाग) में 3 कर्मचारी तथा सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता कार्यालय (विद्युत विभाग) में कुल 14 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। वहीं राजस्थान पथ परिवहन निगम कार्यालय पर ताला लगा मिला और कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था। राजकीय चिकित्सालय नसीराबाद में भी 1 कर्मचारी कार्यालय समय में अनुपस्थित पाया गया।

उपखंड अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों की उपस्थिति पंजिका की जांच कर अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कार्यालय समय में लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा और ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।