SIR–2026 समीक्षा बैठक में राजनीतिक दलों ने दिया सहयोग का आश्वासन

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) आज सुबह 11 बजे उपखंड कार्यालय नसीराबाद के सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR?2026) के तहत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता देवीलाल यादव ने की।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी की ओर से हीरा सिंह रावत (मंडल अध्यक्ष, भवानीखेड़ा), मुकेश चौधरी (मंडल अध्यक्ष, नसीराबाद ग्रामीण) और ओमप्रकाश रावत उपस्थित रहे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से सम्पत सिंह राठौड़ (ब्लॉक अध्यक्ष, श्रीनगर), मोहम्मद हुसैन खान (शहर अध्यक्ष, नसीराबाद), बंशीलाल डपक्यावर, इश्तियाक अहमद, रसीद और गोरधनलाल गुर्जर शामिल हुए।

बैठक में मतदाता सूची के शुद्धिकरण, भौतिक सत्यापन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की गई। सभी दलों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। उपखंड प्रशासन ने बताया कि SIR?2026 प्रक्रिया को निर्धारित नियमों के अनुसार पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा।