जिला कारागार कासगंज का हुआ निरीक्षण, बंदियों की सुनी समस्याएं

कासगंज। 27 नवंबर, 2025। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशों एवं जनपद न्यायाधीश की अनुमति से शुक्रवार को जिला कारागार कासगंज का निरीक्षण किया गया।

यह निरीक्षण सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज विजय कुमार तृतीय द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक बैरक से बंदियों को बुलाकर उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को सुना और उनके निवारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एक महत्वपूर्ण मामला सामने आया, जहाँ एक महिला कैदी ने हाल ही में एक नवजात शिशु को जन्म दिया है। श्री विजय कुमार तृतीय ने तत्काल उस शिशु की उचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए आदेश जारी किए।

साथ ही, जेल प्रशासन को यह निर्देश दिया गया कि ऐसे किसी भी बंदी की पहचान होने पर, जिसकी उम्र कारावास के समय 18 वर्ष से कम प्रतीत हो, की सूचना तुरंत संबंधित न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज को दी जाए।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र पाल सिंह बैस एवं चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल राजवीर सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने बंदियों को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए उनकी समस्याओं के समाधान बताए। साथ ही उन्हें प्ली बार्गेनिंग (अभियोजन सौदा) जैसी महत्वपूर्ण कानूनी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।

निरीक्षण के दौरान जेल में नियुक्त पराविधिक स्वयंसेवक को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि बंदियों के प्रार्थना-पत्र समय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रस्तुत किए जाएं।

अंत में, जेल अधीक्षक को यह निर्देशित किया गया कि वे समय-समय पर जेल परिसर में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि वहाँ संधारित सभी रजिस्टर व्यवस्थित ढंग से रखे जा रहे हैं।