विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन पर अधिवक्ता सत्येन्द्र पाल सिंह बैस को प्रशस्ति पत्र

कासगंज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कासगंज ने 9 नवंबर 2025 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था।

इस शिविर के आयोजन में भूमिका निभाने के लिए जनपद न्यायालय कासगंज के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मध्यस्थ अधिवक्ता सत्येन्द्र पाल सिंह बैस को जिला जज रामेश्वर तथा अपर जिला जज विजय कुमार तृतीय द्वारा एक प्रशस्ति पत्र दिया गया।

इस अवसर पर विभिन्न वरिष्ठ अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही, जिनमें प्रेमचंद्र मिश्रा, उपेंद्र मिश्रा, कृष्ण कुमार भारद्वाज, जय ओम कुलश्रेष्ठ, मधुर वशिष्ठ, शिव कुमार सिंह चौहान, देवेंद्र चौहान और मोहम्मद अयाज शामिल थे।