विधिक जागरूकता शिविर में छात्रों ने ली संविधान की शपथ

कासगंज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से एन.आर. पब्लिक स्कूल, प्रहलादपुर में मंगलवार को एक विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय कुमार ने छात्रों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में विजय कुमार ने शिक्षा के अधिकार पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अनुच्छेद 21ए की व्याख्या करते हुए बताया कि संविधान में दिए गए अधिकारों और कर्तव्यों का क्या महत्व है। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश में बनने वाला कोई भी कानून संविधान के प्रावधानों के विपरीत नहीं हो सकता।

कार्यक्रम में मौजूद छात्रों और शिक्षकों से अपील की गई कि अगर उनके आस-पास कोई बच्चा स्कूल नहीं आ रहा है या लंबे समय तक अनुपस्थित है, तो इसकी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय, कमरा नंबर 51 में दें। साथ ही ऐसे बच्चों के माता-पिता को भी सूचित करने को कहा गया।

वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र पाल सिंह बैस ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्रों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसे मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया गया। साथ ही पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक डॉ. विवेक राजपूत, प्रधानाचार्य एस.पी. राजपूत और अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।