कासगंज में संविधान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

कासगंज। बुधवार, 26 नवंबर 2025 को जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के चेयरमैन सत्येंद्र पाल सिंह बैस ने अपने कार्यालय पर अधिवक्ताओं के साथ संविधान दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में देश के सर्वोच्च विधि ग्रंथ संविधान पर चर्चा की गई।

सत्येंद्र पाल सिंह बैस ने कहा कि भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ और 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया। उन्होंने बताया कि बाबा अंबेडकर की 125वीं जयंती वर्ष 2015 से इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि संविधान की सर्वोच्चता का मुख्य स्रोत "हम भारत के लोग" हैं।

इस मौके पर अधिवक्ता ओम प्रकाश सिंह, मधुर वशिष्ठ और रोहित सक्सेना ने भी संविधान पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में यशवीर सिंह यादव, मोहम्मद यासीन, अयोध्या प्रसाद, हिमांशु शर्मा, निर्मल वर्मा, नेम सिंह, राहुल गुप्ता, लालू प्रसाद यादव, योगेश कुमार, धारा सिंह, प्रेम सिंह, अनुरोध गौतम और आदित्य मिश्रा सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।