हरदोई में दरवाजे पर बैठे युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती, हमलावर फरार

हरदोई। शहर के पीताम्बर गंज मोहल्ले में मंगलवार को एक युवक पर चाकू से हमला किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए युवक हिमांशु को परिजनों ने तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर लगातार उपचार में लगे हैं।
घायल युवक की मां आरती ने बताया कि हिमांशु नहाने के बाद घर के दरवाजे पर बैठा था। इसी दौरान मोहल्ले के ही धर्मेंद्र और अतुल वहां पहुंचे और बिना किसी विवाद के अचानक चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने लगे। आरोप है कि दोनों हमलावरों ने हिमांशु के गले और पीठ पर कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजनों और पड़ोसियों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घायल का प्रारंभिक बयान दर्ज किया। अधिकारियों ने बताया कि हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों नामजद हमलावरों की तलाश में दबिशें शुरू कर दी हैं और पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
इस घटना के बाद मोहल्ले में तनाव और आक्रोश का माहौल है। कई स्थानीय लोग और परिजन देर रात तक अस्पताल और थाने में मौजूद रहे तथा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते रहे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।