हरदोई में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का भव्य सम्मान समारोह, पत्रकारिता की मर्यादा और निष्पक्षता पर जोर, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव ने किया सम्मानित

हरदोई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की नगर कार्यकारिणी द्वारा मंगलवार को वैभव लॉन में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी के प्रदेश सचिव नौमिष त्रिपाठी शामिल हुए। समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों और पदाधिकारियों ने पत्रकारिता की मर्यादा, निष्पक्षता और उसकी मूल संवेदनशीलता पर विस्तृत विचार रखे।
जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबलू ने संबोधन में सभी पत्रकारों से पीत पत्रकारिता से दूर रहने और निष्पक्षता को प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पक्षपातपूर्ण पत्रकारिता न सिर्फ समाज को भ्रमित करती है बल्कि पेशे की विश्वसनीयता को भी नुकसान पहुंचाती है।
संरक्षक आसिम खान फैज़ी ने स्पष्ट कहा कि पत्रकारिता की आड़ में किसी का प्रमोशन, चापलूसी या स्वार्थ साधना पत्रकारिता नहीं बल्कि पेशे के खिलाफ साजिश है। उन्होंने कहा कि ऐसे तथाकथित पत्रकारों की हर स्तर पर पहचान कर उनका सामाजिक और संगठनात्मक बहिष्कार किया जाना चाहिए। उन्होंने पत्रकारों को सलाह दी कि वे ईमानदारी और सत्य परक लेखन के साथ अपनी मूल भूमिका को जीवंत रखें और हर परिस्थिति में निर्भय होकर कार्य करें।
नगर कार्यकारिणी के अध्यक्ष हर्षराज सिंह राहुल ने भी पत्रकारों की समस्याओं, संगठन की भूमिका और जिम्मेदारियों पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल कपूर, मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह, विजय पांडेय, शिवप्रकाश त्रिवेदी, हरिश्याम बाजपेई, आकाश शुक्ला, उवैद खान, आनंद त्रिवेदी, अजयवीर सिंह, इंद्रेश दीक्षित, विराट सिंह राठौर, सुशांत सिंह, विजय लक्ष्मी सिंह, संजय सिंह, आशीष सिंह राजा, निखिल, अजीत सिंह, गीतेश सिंह, गंगा शंकर दीक्षित, प्रवीण सिंह राजन समेत अनेक सम्मानित पत्रकार मौजूद रहे। समारोह के अंत में अतिथियों का सम्मान किया गया और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया गया।