हरदोई में शादी में गई महिला के बंद घर पर चोरों का धावा, लाखों की नकदी व जेवरात पार, पुलिस जांच में जुटी

हरदोई। हरियावां थाना क्षेत्र के पीलामहुआ गांव में सोमवार रात एक बड़ी चोरी की वारदात से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। गांव की निवासी पूनम श्रीवास्तव जब शादी समारोह से वापस लौटी और घर का ताला खोला, तो भीतर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। कमरों में बिखरे सामान और टूटी हुई खिड़की की जाली साफ संकेत दे रहे थे कि चोरों ने घर को निशाना बनाया था।
पूनम श्रीवास्तव के अनुसार, चोरों ने खिड़की की जाली काटकर घर में प्रवेश किया और व्यवस्थित तरीके से अलमारी व बक्सों की तलाशी ली। उनके घर से लाखों रुपये की नकदी और सोने-चांदी के कीमती जेवरात चोरी हो गए हैं। पूरा घर अस्त-व्यस्त मिलने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने घटना को अंजाम देने में काफी समय लगाया।
घटना की सूचना मिलते ही हरियावां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और आवश्यक जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस टीम ने घर का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि चोरों की गतिविधियों का कोई सुराग मिल सके।
थानाध्यक्ष वीर बहादुर ने बताया कि घटना गंभीर है और पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द चोरी का खुलासा किया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सीसीटीवी फुटेज और मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे। चोरी की इस घटना से गांव के लोग सहमे हुए हैं और सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं।