हरदोई में महिला से अभद्रता पर बस कंडक्टर की पिटाई, वीडियो में कैद हुई मारपीट की घटना, महिला ने चप्पल भी बरसाई

हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र के सिनेमा चौराहा स्थित एक पेट्रोल पंप पर सोमवार देर शाम बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। टड़ियावां-गोपामऊ रूट की एक प्राइवेट बस में सफर कर रही महिला यात्री से कंडक्टर द्वारा कथित अभद्रता किए जाने पर स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, बस पेट्रोल भराने के लिए सिनेमा चौराहे के पास रुकी थी। इसी दौरान किराए या सीट को लेकर महिला यात्री और कंडक्टर के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि कहासुनी के बीच कंडक्टर ने महिला से बदतमीजी कर दी। इससे आक्रोशित महिला ने तत्काल कंडक्टर पर चप्पल चला दी।
महिला को अकेला देख पंप पर मौजूद लोगों ने कंडक्टर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। कुछ ही मिनटों में वहां भीड़ जमा हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि महिला चप्पल से कंडक्टर पर प्रहार कर रही है, जबकि कुछ लोग कंडक्टर को पकड़कर घसीटते हुए पंप की तरफ से बाहर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस के अनुसार, पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटना की सही परिस्थितियों का पता लगाया जा सके।
घटना के बाद बस चालक और अन्य कर्मचारी मौके से गायब हो गए। इस प्रकरण ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना दिया है, जबकि पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए तथ्यों को जुटा रही है।