ऑनलाइन विधिक शोध डेटाबेस के उपयोग का लिया प्रशिक्षण

इगलास। मंगलायतन विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग तथा विश्वविद्यालय पुस्तकालय द्वारा ?मनुपात्रा के उपयोग से प्रभावी शोध एवं लेखन? विषय पर प्रशिक्षण-सह उपयोगकर्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं संकाय सदस्यों को ऑनलाइन विधिक शोध डेटाबेस के उपयोग से परिचित कराना था। जिसका व्यापक उपयोग केस लॉ, विधिक प्रावधानों, कानूनी टिप्पणियों और शैक्षणिक लेखन में किया जाता है।

कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार उपाध्याय के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने डिजिटल विधिक संसाधनों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मनुपात्रा जैसे प्लेटफॉर्म शोध की गुणवत्ता और सटीकता बढ़ाने में अत्यंत सहायक हैं। मनुपात्रा इन्फोर्मेशन सॉल्यूशंस के जेबी सिंह ने प्रतिभागियों को प्लेटफॉर्म के उपयोग, उन्नत शोध तकनीकों, सर्च टूल्स, सटीक संदर्भ शैली, दस्तावेज विश्लेषण एवं शैक्षणिक शोध में विधिक जानकारी को शामिल करने की रणनीतियों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। इंटरैक्टिव प्रशिक्षण पद्धति ने प्रतिभागियों के आत्मविश्वास और व्यावहारिक कौशल को मजबूत किया। विधि विभाग के अध्यक्ष डा. हैदर अली ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।