डा. विपिन कुमार की पुस्तक “रिसर्च मैथडोलॉजी” का हुआ विमोचन

इगलास। मंगलायतन विश्वविद्यालय में डा. विपिन कुमार द्वारा लिखित पुस्तक ?रिसर्च मैथडोलॉजी? का विमोचन हुआ। पुस्तक का विमोचन कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह तथा परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कुलपति ने कहा कि शोध कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अनुसंधान पद्धति का सही ज्ञान अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह पुस्तक विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं नव शोधकर्ताओं के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेगी।

पुस्तक के लेखक ने बताया यह पुस्तक विद्यार्थियों, शोधार्थियों और प्रारंभिक स्तर के शोधकर्ताओं को अनुसंधान से जुड़ी बुनियादी अवधारणाओं और व्यावहारिक विषयों को समझने में मदद करने के उद्देश्य से तैयार की गई है। मुझे उम्मीद है कि यह प्रकाशन अकादमिक लेखन, डेटा विश्लेषण और शोध कौशल को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. अनुराग शाक्य, प्रो. सिद्धार्थ जैन, प्रो. किशनपाल सिंह, डा. अर्शी मलिक, राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।