थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार के सरकारी आवास में 35 लाख की चोरी का खुलासा, हरदोई में तीन महिलाओं सहित चार गिरफ्तार, पाँच बाल अपचारी पकड़े गए

हरदोई। थाना सवायजपुर के थानाध्यक्ष उप निरीक्षक प्रिंस कुमार के पुलिस लाइन स्थित राजकीय आवास में हुई करीब 35 लाख रुपये के जेवरात चोरी की घटना का कोतवाली शहर पुलिस और स्वाट-सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से खुलासा कर दिया है।
11 नवंबर 2025 को प्रिंस कुमार ने तहरीर देकर बताया था कि 09 नवंबर को शीतकालीन वर्दी लेने जब वह अपने सरकारी आवास पहुंचे तो पता चला कि अज्ञात चोर उनके शादी के समय माता-पिता द्वारा दिए गए लगभग 20 लाख रुपये के सोने के आभूषण और पत्नी को उपहार में मिले करीब 15 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए। तहरीर के आधार पर कोतवाली शहर में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और शिथिलता बरतने पर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले के जल्द खुलासे के लिए स्वाट, सर्विलांस और कोतवाली शहर पुलिस की संयुक्त टीम को लगाया।
टीम ने सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों ज्योति पत्नी अरविंद, कल्पना पत्नी विनोद (दोनों निवासी प्रगति नगर), लक्ष्मी पत्नी राजेश (निवासी जिप्सनगंज) तथा धीरेन्द्र उर्फ धीरू पुत्र अनिल (निवासी रेलवेगंज) को गिरफ्तार किया। साथ ही पाँच बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया गया।
आरोपियों से सोने की चैन, मंगलसूत्र, अंगूठियां, झुमके, पायल समेत बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है और मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।