हरदोई में सड़क पर पड़ा मिला आग की लपटों से घिरा युवक, फिल्मी अंदाज में फैलाई खुद को जिंदा जलाने की अफवाह, पुलिस ने किया खुलासा

हरदोई। सोमवार दोपहर टड़ियावां मार्ग पर इटौली पुलिया के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक आग की लपटों में घिरा हुआ सड़क पर गिरा मिला। शुरुआती जानकारी में बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने युवक पर पेट्रोल फेंककर उसे जलाने का प्रयास किया, लेकिन जांच में मामला कुछ और ही निकला।
22 वर्षीय राघवेंद्र पुत्र रामलड़ैते निवासी बरगावां, थाना कोतवाली देहात, बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान वह अचानक आग की चपेट में आ गया। राहगीरों ने किसी तरह आग बुझाकर उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। युवक के गले, हाथ, सीने और पीठ पर गंभीर जलन बताई जा रही है।
घटना की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि युवक ने खुद ही पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि युवक ने मिथ्या सूचना दी थी। उसने अपने एक मित्र को किसी अन्य व्यक्ति के साथ बाइक पर जाते देखा, जिससे मानसिक रूप से विचलित होकर उसने खुद को आग लगा ली।
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं, इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। फिलहाल युवक का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।