भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई, करीब 500ग्राम हेरोइन बरामद 

श्रीगंगानगर में भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर बीएसएफ और पुलिस ने गुप्तचर एजेंसियों के इनपुट पर कार्रवाई करते हुए हेरोइन की खेप बरामद की है। यह हेरोइन श्रीकरणपुर सेक्टर के गांव 23 ओ की रोही में एक पैकेट में बंद मिली है, जिसका वजन करीब 500 ग्राम है। संभावना है कि यह हेरोइन पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए भेजी गई थी। बीएसएफ, पुलिस और गुप्तचर एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई हुये तस्करों की तलाश में सर्च अभियान चलाया है।

हाल ही में श्रीगंगानगर में इसी तरह की कार्रवाई में 3 किलो हेरोइन बरामद हुई थी, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये बताई गई थी। वहीं एक अन्य मामले में 2 किलो हेरोइन बरामद हुई थी जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये आंकी गई थी। पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए हेरोइन भेजने का यह कोई पहला मामला नहीं है और बीएसएफ, पुलिस एंव गुप्तचर एजेंसियाँ ऐसी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।