खेरागढ़ में मूर्ति विसर्जन हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचेंगे सपा सांसद रामजीलाल सुमन

आगरा। खेरागढ़ क्षेत्र में हुए दर्दनाक मूर्ति विसर्जन हादसे के बाद समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन शुक्रवार को कुसियापुर गांव पहुंचेंगे। सांसद सुमन हादसे में मृतकों के परिवारों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।

खेरागढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष लाला अस्थाना ने बताया कि सपा सांसद पार्टी की ओर से मृतक परिवारों को आर्थिक सहायता भी प्रदान करेंगे। सूत्रों के अनुसार, सांसद सुमन प्रत्येक मृतक परिवार को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित करेंगे।

सपा नेताओं ने कहा कि यह सहायता केवल आर्थिक नहीं, बल्कि पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना और सहयोग का प्रतीक है।