जिले भर की गौशालाओं में हवन पूजन कर बनाया गोपाष्टमी पर्व

श्रीगंगानगर जिले की गौशालाओं में हवन, यज्ञ, व गौ माता का पूजन कर गोपाष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से बनाया गया। श्रीकरणपुर की श्रीगौशाला के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता व स्वर्ग आश्रम गौशाला अध्यक्ष खेमचंद गोयल ने बताया कि आज सुबह से बड़ी संख्या में गौशलाओ में गऊ माता के भक्तों द्वारा गौ माता की पूजा, हवन, यज्ञ व परिक्रमा कर हरा चारा, गुड़, दलिया व तुला दान किया गया स्वर्ग आश्रम गौशाला अध्यक्ष खेमचंद गोयल ने बताया कि गोपाष्टमी के पर्व पर दिल्ली निवासी ललित गुप्ता ने पशुओं के लिए एक एंबुलेंस दान दी गई है इस अवसर पर श्रीकरणपुर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी संदीप बिश्नोई, राकेश मुंजाल, डॉ. हजारी लाल मुटनेजा, श्रीगौशाला में भगवान दास शर्मा व काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।