रसद विभाग ने बड़ी मात्रा में जब्त किया पेट्रो पदार्थ

श्रीगंगानगर के पदमपुर में रसद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध डीजल पकड़ा है। DSO कविता सिहाग और EI धर्मपाल पूनियां ने करणपुर-पदमपुर मार्ग पर डेलवां गांव के निकट 12 प्लास्टिक ड्रमों में भरे 2600 लीटर डीज़ल और 20 लीटर पेट्रोल जब्त किया। तस्कर सतपाल चंद के खिलाफ EC एक्ट में जिला कलेक्टर को इस्तगासा पेश किया गया है।

कार्रवाई के मुख्य बिंदु....

- *जब्त की गई मात्रा*: 2600 लीटर डीज़ल और 20 लीटर पेट्रोल

- *तस्कर की पहचान*: सतपाल चंद गांव 53 जीजी का निवासी

- *वाहन जब्त*: तस्करी में प्रयुक्त पिकअप जब्त किया गया

- *कार्रवाई करने वाली टीम*: DSO कविता सिहाग और EI धर्मपाल पूनियां

पकड़ा गया डीजल मित्तल पेट्रो सर्विस पदमपुर को सुपुर्द कर दिया गया है। यह कार्रवाई रसद विभाग की अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के प्रयासों का हिस्सा है।