नहर ने उगला डोड़ा पोस्त, लोग निकाल कर ले गये घर

खबर श्रीगंगानगर के सादुलशहर से है यहां आज गुरुवार सुबह केएसडी नहर में भारी मात्रा में पानी के साथ साबुत डोडा पोस्त बहकर आया।

नहर में डोडा पोस्त देखते ही आस-पास के लोग डोडा पोस्त निकालने के लिए जुट गए। हालांकि राजस्थान में डोडा पोस्त बैन है। सुबह लोगों को जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ नहर किनारे पहुंच गई और लोग नहर से डोड़ा पोस्त निकाल इकट्ठा कर अपने घरों में ले जाने में जुट गये।
जानकारी अनुसार डोडा पोस्त भाखड़ा नहर से निकलने वाली केएसडी नहर में सुबह करीब 8 बजे आया था। देखते ही देखते आस-पास के लोग नहर से डोडा पोस्त निकालने में जुट गए और निकाल कर घर ले गए।
केएसडी नहर संगरिया की तरफ से आती है। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि डोडा पोस्त राजस्थान से आया है या फिर पंजाब से आया है। नहर में डोडा पोस्त आने की सूचना पर सादुलशहर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने नहर पर लगी भीड़ को हटाया। फिलहाल नहर में पानी के साथ बहकर आए डोडा पोस्त की जांच की जा रही है।