भारतीय ज्ञान परंपरा और आधुनिक विज्ञान के संगम पर आधारित पुस्तक का विमोचन

इगलास। मंगलायतन विश्वविद्यालय में डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड लाइफ साइंसेज की एसोसिएट प्रोफेसर डा. सोनी सिंह की पुस्तक ?भारतीय ज्ञान प्रणाली और जैव प्रौद्योगिकी: परंपरा और नवाचार का संगम? का विमोचन हुआ। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. आरके शर्मा व प्रो. राजेश उपाध्याय ने संयुक्त रूप से पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने लेखिका को इस उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान के लिए बधाई दी।

कुलपति ने कहा कि यह पुस्तक भारतीय परंपरा और आधुनिक विज्ञान के बीच ज्ञान सेतु का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में वैज्ञानिक अनुसंधान को भारतीय दृष्टिकोण से समझना अत्यंत आवश्यक है, जिससे शिक्षा और अनुसंधान दोनों में मौलिकता और नवाचार को बढ़ावा मिल सके। लेखिका डा. सोनी सिंह ने बताया कि इस पुस्तक के माध्यम से भारतीय विज्ञान, संस्कृति और आधुनिक जैव प्रौद्योगिकी के बीच समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया गया है। पुस्तक में भारतीय ज्ञान परंपरा के विविध आयामों जैसे आयुर्वेद, पारंपरिक कृषि पद्धतियां, पर्यावरणीय दृष्टिकोण और औषधीय विज्ञान को आधुनिक बायोटेक्नोलॉजी के संदर्भ में विश्लेषित किया गया है। यह विद्यार्थियों, शोधार्थियों और शिक्षकों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। प्रकाशन में प्रो. अशोक उपाध्याय का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर डा. लव मित्तल, डा. जितेंद्र यादव, योगेश कौशिक आदि उपस्थित रहे।