नुमाइश मैदान में सरकारी वाहन पार्किंग के नाम पर हो रही अंधाधुंध उगाही 

अलीगढ़। दिवाली का समय नजदीक है और अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में पटाखों का बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार है। जिसमें शुक्रवार से पार्किंग भी शुरू कर दी गई है। जिस पर साफ-साफ सरकारी पार्किंग ठेका लिखा हुआ है। लेकिन इनको निर्देश देने वाला और उनकी अंधाधुंध उगाई पर नजर रखने वाला आखिर कौन है। बाजार में पटाखे लेने आने वालों से साठ रूपए दो पहिया वाहनों के लिए जा रहे हैं। जबकि मानकों मेंकहीं भी इतना मूल्य निर्धारित नहीं है। हर साल इसी तर्ज पर अंधाधुंध उगाही पार्किंग के नाम पर की जाती है। लेकिन ऊपर बैठे हुए साहब लोगों को यह अनैतिक गतिविधियों नहीं दिखाई देती। शुक्रवार शाम को भी कई आगंतुक लोगों की साइकिल स्टैंड संचालकों से झड़प हुई। लेकिन दबंगई के चलते मजबूरी में लोगों को पार्किंग के मनमाने पैसे देने पड़े।